scriptSURAT BJP NEWS: It is written in the letter, get new trains sir | SURAT BJP NEWS: पत्र में लिखा, नई ट्रेनें दिलवा दीजिए साहब! | Patrika News

SURAT BJP NEWS: पत्र में लिखा, नई ट्रेनें दिलवा दीजिए साहब!

locationसूरतPublished: Nov 09, 2022 09:20:52 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

-भाजपा ने संकल्प पत्र के लिए मांगे हैं जनता से सुझाव, अभियान के पहले दिन ग्लोबल मार्केट में प्रवासियों ने संकल्प पत्र के लिए लिखा पत्र और मांगी नई ट्रेनें

SURAT BJP NEWS: पत्र में लिखा, नई ट्रेनें दिलवा दीजिए साहब!
SURAT BJP NEWS: पत्र में लिखा, नई ट्रेनें दिलवा दीजिए साहब!
सूरत. सैकड़ों कोस दूर उत्तर भारत से सूरत में रोजी-रोटी के लिए वर्षों पहले आए थे और भगवान के आशीर्वाद से अच्छा रोजगार है। बस तकलीफ है तो इतनी सी कि जब वतन (मूल प्रदेश) जाते हैं तो ट्रेनों में जगह नहीं मिलती। कुछ ऐसा कीजिए कि उत्तर भारतीयों को वतन जाने में दिक्कत नहीं हो और इसके लिए नई ट्रेनें दिलवा दीजिए साहब! यह पत्र बुधवार को सहारा दरवाजा के निकट ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट में भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक ठेकेदार ने लिखा। गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अग्रसर गुजरात संकल्प पत्र तैयार करने के लिए बुधवार से ही लोगों के सुझाव लेने का अभियान शुरू किया है और सूरत महानगर में इसकी शुरुआत केंद्रीय कौशल विकास मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय की मौजूदगी में रिंगरोड कपड़ा बाजार से की गई।
15वें गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अग्रसर गुजरात संकल्प पत्र तैयार करने के लिए प्रदेश की जनता से सुझाव मांगे हैं और इसके लिए सूरत महानगर में बुधवार से केंद्रीय कौशल विकास मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय की मौजूदगी में शुरुआत की गई। इस अवसर पर दोपहर में केंद्रीय मंत्री पांडेय सहारा दरवाजा के निकट ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट पहुंचे और वहां लोगों ने उनकी मौजूदगी में सुझाव बॉक्स में भाजपा के संकल्प पत्र के लिए अपने-अपने सुझाव पोस्टकार्ड पर लिखकर डाले। सुझाव पत्र देने वालों में ज्यादातर व्यापारी, पार्सल ठेकेदार, श्रमिक व अन्य लोग थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार को डबल इंजन सरकार बताते हुए उसकी कई उपलब्धियों को वहां गिनवाया। इसके बाद यहां से भाजपा नेता व कार्यकर्ता रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित श्रीसालासर प्रवेशद्वार पहुंचे और वहां भी व्यापारियों समेत अन्य लोगों ने संकल्प पत्र के लिए पोस्टकार्ड में सुझाव लिखकर बॉक्स में डाले। रिंगरोड कपड़ा बाजार में सुझाव देने वालों में ज्यादातर लोग उत्तर भारत के प्रवासी थे और अधिकांश ने ट्रेन यातायात में सहूलियत बढ़ाने का सुझाव भाजपा को दिया।
श्रीसालासर कपड़ा बाजार में भाजपा कार्यकर्ता पैदल घूमे और अशोका टेक्सटाइल मार्केट, गुडलक टेक्सटाइल मार्केट, महावीर टेक्सटाइल मार्केट, अभिषेक टेक्सटाइल मार्केट होकर सिल्कसिटी टेक्सटाइल मार्केट पहुंचे और वहां भी सुझाव-संबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ विधायक प्रवीण घोघारी, भाजपा महानगर इकाई के महामंत्री किशोर बिंदल, उप महापौर दिनेश जोधाणी, स्लम इम्प्रूवमेंट कमेटी चेयरमैन दिनेश राजपुरोहित, विजय चौमाल, सुमन गाडिया, गेमर देसाई, नरपतसिंह चुंडावत समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.