scriptSurat/ हाइस्कूल और कॉलेजों में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 13 दिन में 789 विद्यार्थी संक्रमित | Surat Corona infection increased in high schools and colleges | Patrika News

Surat/ हाइस्कूल और कॉलेजों में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 13 दिन में 789 विद्यार्थी संक्रमित

locationसूरतPublished: Jan 21, 2022 08:34:05 pm

स्कूलों में संक्रमण के खतरे को देख कक्षा 1 से 9 में ऑफलाइन शिक्षा की गई है बंद, कम केस आने पर क्लास तो अधिक केस मिलने पर स्कूल को किया जाता है बंद

Surat/ हाइस्कूल और कॉलेजों में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 13 दिन में 789 विद्यार्थी संक्रमित

File Image

सूरत. कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख 7 जनवरी को राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 9 में ऑफलाइन शिक्षा बंद करने का आदेश दिया था। हालांकि अब हाइस्कूल और कॉलेजों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बिते 13 दिनों में ही स्कूल कॉलेजों के 789 विद्यार्थी संक्रमित हुए है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनवरी महीने की शुरुआत से ही स्कूल-कॉलेजों में कोरोना संक्रमण ने पांव पसारे हैं।
कोरोना की तीसरी लहर शरू होने के बाद से शहर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है। इस लहर में अब तक बड़ी संख्या में विद्यार्थी संक्रमित हुए हैं, जिससे राज्य सरकार ने 7 जनवरी को आदेश जारी कर राज्य में कक्षा 1 से 9 में ऑफलाइन शिक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया है और कक्षा 10 से 12 और कॉलेज में ऑफलाइन पढ़ाई जारी रखी है। लेकिन, अब हाइस्कूल और कॉलेजों में भी तेजी से संक्रमण फैलने के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 8 जनवरी से 20 जनवरी तक हाइस्कूल और कॉलेजों में पढऩे वाले कुल 789 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुए है।

13 दिनों में इन स्कूलों को किया गया बंद


कोरोना के कम केस हो तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिर्फ क्लासरूम बंद किया जाता है और अधिक केस मिलने पर स्कूल को ही बंद कर दिया जाता है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 13 दिनों में शहर की आइ.एन.टेकरावाला, स्वामीनारायण विद्यालय, साधना स्कूल, सुमन हाइस्कूल 289, सुमन हाइस्कूल 254, नालंदा विद्यालय को पूर्ण रूप से बंद किया गया है।

स्कूलों में घटने लगी विद्यार्थियों की संख्या


कोरोना संक्रमण के कारण अब हाइस्कूल और कॉलेजों में भी विद्यार्थियों की संख्या घटने लगी है। कक्षा 11 में तो सिर्फ 20 फीसदी विद्यार्थी ही स्कूल पहुंच रहे हैं। ऐसे में स्कूलों की ओर से फिर एक बार ऑनलाइन शिक्षा भी शुरू की गई है, जिससे स्कूल नहीं आने वाले विद्यार्थी घर से ही पढ़ाई कर सकें।

किस दिन कितने विद्यार्थी हुए संक्रमित


तारीख संख्या
8 जनवरी 78
9 जनवरी 70
10 जनवरी 68
11 जनवरी 65
12 जनवरी 78
13 जनवरी 64
14 जनवरी 72
15 जनवरी 56
16 जनवरी 59
17 जनवरी 71
18 जनवरी 39
19 जनवरी 40
20 जनवरी 29
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो