SURAT DEEPAWALI NEWS: लक्ष्मी माता की अगवानी में बिछाए पलक-पांवड़े
सूरतPublished: Oct 24, 2022 05:42:23 pm
-दीपावली पर घर-घर हुआ लक्ष्मी पूजन, रात में देर तक चलता रहा आतिशबाजी का दौर


SURAT DEEPAWALI NEWS: लक्ष्मी माता की अगवानी में बिछाए पलक-पांवड़े
सूरत. कार्तिक अमावस्या सोमवार की रात झिलमिल सितारों से जगमगाती रही। रोशनी के पर्व दीपावली की रात करोड़ों दीपों की जगमगाहट से रोशन हो गई। प्रकाश पर्व की खुशी मनाते हुए लोगों ने रात में जमकर आतिशबाजी की और इससे पहले बड़े लाड-चाव से लक्ष्मी माता को विघ्नविनायक गणपति और सरस्वती मैया को धूप-दीप एवं नैवेद्य चढ़ाकर मनाया।
कार्तिक अमावस्या के अवसर पर घर-परिवार और समाज में सुख, समृद्धि व खुशहाली की मंगल कामना महालक्ष्मी के समक्ष दीपावली के अवसर पर सोमवार को की गई। सूरत समेत दक्षिण गुजरात में घर-घर में दीपों की झिलमिलाहट के साथ महालक्ष्मी की अगवानी की गई। दीपावली पर्व धूमधाम से मनाने के लिए 10-15 दिनों से की गई तैयारियों का सजा-संवरा रूप कार्तिक अमावस्या के मौके पर देखने को मिला। इस दौरान सुबह से ही लोग दीपावली की तैयारियों में व्यस्त दिखे और उन्होंने घर, प्रतिष्ठान एवं अन्य स्थल पर पूजा सामग्री की खरीदारी की। इस मौके पर महिलाओं और युवतियों ने घर में साफ-सफाई की और बाद में आंगन में आकर्षक रंगोलियां सजाकर महालक्ष्मी को आमंत्रण दिया। रंगोली बनाने और मिठाइयां तैयार करने का दौर घरों में दिनभर चला। उसके बाद शाम होते ही घर-घर में झिलमिल करते दीपों की कतार जगमगाने लगी और लोगों ने नए वस्त्र पहनकर दीपावली पूजन की तैयारियां शुरू की। बाद में उन्होंने विशेष लग्न व श्रेष्ठ मुहूर्त मुताबिक पंडितों की उपस्थिति में विधि-विधान से लक्ष्मी, सरस्वती एवं महाकाली की पूजा-अर्चना गणपति देव के आह्वान के साथ की।