गुरुवार को आयोजित स्थाई समिति की बैठक में स्ट्रॉम ड्रेनेज लाइन, आरसीसी रोड और गार्डन डवलमेंट समेत विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई और करोड़ों रुपए के प्रस्तावों को ंमंजूरी दी गई। इसके अलावा सरथाण पुलिस थाने के लिए जगह आवंटित करने के निर्णय को भी हरी झंड़ी दी गई। इससे पहले जीरो अवर्स में स्थाई समिति के सदस्य व्रजेश उनडकट ने एसवीएनआईटी से राहुलराज मॉल तक बीआरटीएस रूट के स्टॉन बदलने का मुद्दा रखा। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस रूट पर गार्ड स्टोन लगाए गए हैं, जो कई जगह पर टूट गए है। जिससे बीआरटीएस रूट की जाली कमजोर तो हुई है, साथ ही हादसे का भी जोखिम है। गार्ड स्टोन की जगह उन्होंने कार्विंग स्टोन लगाने की मांग की, जिससे जाली को मजबूती मिल सके। इसे मनपा आयुक्त ने सकारात्मक रूप से लेते हुए इस पर चर्चा की और इस दिशा में कार्य करने का आश्वासन दिया।
मेयर ने शुरू की पहल, मुलाकातियों को जरूरत की चीजें करेंगी भेंट
सूरत. महापौर हेमाली बोघावाला ने एक नई पहल शुरू करते हुए महापौर कार्यालय से ही जररूतमंदों की सहायता करना शुरू किया है। विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे मिनले आने वाले जरूरतमंद लोगों को वे अनाज की किट समेत अन्य सामग्री भेंट कर रही है। गुरुवार को वराछा से आई महिलाओं को उन्होंने चावल भेंट किए।
सूरत. महापौर हेमाली बोघावाला ने एक नई पहल शुरू करते हुए महापौर कार्यालय से ही जररूतमंदों की सहायता करना शुरू किया है। विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे मिनले आने वाले जरूरतमंद लोगों को वे अनाज की किट समेत अन्य सामग्री भेंट कर रही है। गुरुवार को वराछा से आई महिलाओं को उन्होंने चावल भेंट किए।
मनपा मुख्यालय में महापौर को मिलने के लिए कई लोग आते हैं, ऐसे में पहली बार मिनले आने वाले लोग स्वागत और सम्मान के लिए गुलदस्ता या फूल लेकर आते हैं। ऐसे लोगों से महापौर हेमाली बोघावाला ने अपील की थी कि वे गुलदस्ता या फूल लाने के बजाए कोई ऐसी चीज लेकर आए जिससे जररूतमंदों की मदद की जा सके।उनकी इस अपील के बाद कुछ दिन पहले ही एक सखी मंडल उनसे मिलने आया था। सखी मंडल की ओर से चालव का जत्था महापौर को भेंट किया गया था। अब महापौर यह चालव जरूरतमंदों को भेंट कर रही हैं। गुरुवार को वराछा क्षेत्र की एक स्लम क्षेत्र की महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर महापौर को मिलने आई थी। महापौर ने उनकी समस्या सुनने के साथ ही उन्हें चावल की किट भेंट की।