scriptस्वास्थ्य के प्रति सतर्क सूरत जिला प्रशासन, साढ़े चार लाख विद्यार्थियों की होगी जांच | Surat district administration cautious about health, four and half lak | Patrika News

स्वास्थ्य के प्रति सतर्क सूरत जिला प्रशासन, साढ़े चार लाख विद्यार्थियों की होगी जांच

locationसूरतPublished: Nov 20, 2019 07:11:30 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

सूरत जिले की साढ़े तीन हजार स्कूलों में 17 हजार स्वास्थ्य कर्मी करेंगे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच
शिविर 25 नवम्बर से 30 जनवरी तक चलेगा

स्वास्थ्य के प्रति सतर्क सूरत जिला प्रशासन, साढ़े चार लाख विद्यार्थियों की होगी जांच

स्वास्थ्य के प्रति सतर्क सूरत जिला प्रशासन, साढ़े चार लाख विद्यार्थियों की होगी जांच

बारडोली. सूरत जिला (ग्रामीण) मे शाला स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम 25 नवंबर से 30 जनवरी तक आयोजित होगा। शाला स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सूरत जिला की 3610 सरकारी और निजी आंगनवाड़ी, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक, अनाथाश्रम, आश्रमशाला, कस्तूरबा शाला, चिल्ड्रन होम, मदरेसा के छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। जिले के ग्रामीण क्षेत्र मे हर साल की तरह इस साल भी कुल 4 लाख 54 हजार 707 बच्चो की जांच, निदान और उपचार कार्रवाई में 16 हजार 323 चिकित्सक, पेरामेडिकल स्टाफ, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर और सामाजिक कार्यकर जुड़ेंगे।
जिले के सभी गांवो मे पांच दिन तक शाला स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जाएगा। हाल मे जिला कलक्टर डॉ. धवल पटेल की अध्यक्षता मे शाला स्वास्थ्य संकलन समिति की बैठक हुई। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, महिला और बाल विकास, पानी आपूर्ति, वन विभाग आदि विभागों के संकलन से शाला स्वास्थ्य सप्ताह के बारे मे विस्तृत चर्चा कर मार्गदर्शन दिया गया।
ये चीेजें खाएंगे तो तेजी से घटेगा वजन

पक्षियों की बीमारी पकड़ से बाहर, अब तक 22 हजार से ज्यादा पक्षी मृत

शाला स्वास्थ्य जांच के दौरान शारीरिक क्षति वाले बच्चों को मौके पर ही उपचार किया जाएगा। जरूरतमंद छात्रों के लिए बालरोग विशेषज्ञ, ईएनटी, मानसिक रोग विशेषज्ञ, डेन्टिस्ट जैसे विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से तहसील मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे दो राउंड मे कैंप का आयोजन किया जाएगा। किन्हीं बच्चों में हृदय, किडनी, कैंसर जैसी बीमारी के लक्षण पाए गए तो उन्हें निशुल्क ऑपरेशन और उपचार दिया जाएगा। जिला कलक्टर और जिला विकास अधिकारी ने शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम मे कोई भी छात्र रह न जाए इसका ख्याल रखने की अपील भी की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो