SURAT FOSTTA ELECTION: उत्साह अपार, मतदान 91 प्रतिशत पार
सूरतPublished: Jul 09, 2023 07:12:43 pm
- कुल 634 मतदाताओं में से 577 जनों ने किया अपने मतों का उपयोग
- सुबह से रात तक रहा प्रत्याशी, मतदाताओं व समर्थकों में उत्साह का माहौल:


SURAT FOSTTA ELECTION: उत्साह अपार, मतदान 91 प्रतिशत पार
सूरत. सुबह 11 बजने से पहले ही उत्साही मतदाता रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित वणकर टेक्सटाइल मार्केट में अस्थाई निर्वाचन स्थल के बाहर कतार में लग गए। फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) चुनाव के प्रति उत्साह की परिणाम था कि वोटिंग के शुरुआती महज 45 मिनट में ही 95 वोट डल गए। शाम चार बजते-बजते तो यह आंकड़ा पांच सौ के पार पहुंच गया। मतदाता सूची में शामिल कुल 634 में से शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने से पहले तक 577 जनों ने मतदान कर आंकड़ा 91 फीसदी के पार पहुंचा दिया।