क्षेत्रिय आयुक्त अजीतकुमार ने बताया कि भविष्य निधि क्षेत्रिय कार्यालय सूरत के सदस्य जीवन कुमार राउत की आकस्मिक मौत हो गई थी। यह जब विभाग में संज्ञान में आया तो अधिकारियों ने नियोक्ता का संपर्क किया और बीमा राशि, पीएफ की जमा राशि और पैंशन के लिए क्लेम करने के लिए कहा। नियोक्ता ने ऑडिशा में रहने वाले जीवन के माता-पिता को संपर्क किया और जरूरी दस्तावेज उनसे प्राप्त कर पीएम कार्यालय में दावा किया। दावा करने के सिर्फ 24 घंटे के दौरान ही विभाग ने दावे का निपटारा करते हुए पीएफ की जमा राशि 26,630 रुपए तथा बीमा राशि मिलाकर कुल 3,15,580 रुपए का चेक मृतक के भाई को सौंपा। वहीं, मृतक के माता-पिता के लिए पैंशन का भी लाभ दिलवाया।
5882 ने अब तक आधार लिंक नहीं करवाया
पीएफ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भविष्य निधि क्षेत्रिय कार्यालय सूरत के कुल 4,25,451 सदस्य हैं। सभी को अपने पीएफ अकाउंट से आधार लिंक करना अनिवार्य है। हालांकि अब तक 5882 लोगों ने अपना आधार पीएफ अकाउंट से लिंक नहीं करवाया है।
ट्रैवल्स ऑफिस में आग, फर्निचर और अन्य सामान खाक
सूरत. दिल्ली गेट उनापानी रोड पर बुधवार रात ट्रैवल्स के एक ऑफिस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फर्निचर समेत ऑफिस का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
दमकल विभाग के मुताबिक हादसा उनापानी रोड पर न्यू सागर ट्रैवल्स नाम के ऑफिस में हुआ। बुधवार रात शॉर्ट सर्किट के कारण ऑफिस में आग भडक़ उठी और अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर घाची शेरी और महिधरपुरा फायर स्टेशन के वाहन मौके पर रवाना किए गए। आग अधिक फैलती इससे पहले दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग के कारण ऑफिस का फर्निचर, टेबल, कुर्सिया, एसी, पंखा और अन्य जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
सूरत. दिल्ली गेट उनापानी रोड पर बुधवार रात ट्रैवल्स के एक ऑफिस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फर्निचर समेत ऑफिस का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
दमकल विभाग के मुताबिक हादसा उनापानी रोड पर न्यू सागर ट्रैवल्स नाम के ऑफिस में हुआ। बुधवार रात शॉर्ट सर्किट के कारण ऑफिस में आग भडक़ उठी और अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर घाची शेरी और महिधरपुरा फायर स्टेशन के वाहन मौके पर रवाना किए गए। आग अधिक फैलती इससे पहले दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग के कारण ऑफिस का फर्निचर, टेबल, कुर्सिया, एसी, पंखा और अन्य जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए।