scriptसूरत आयकर विभाग ने दस दिन में एक हजार करोड़ वसूले | Surat Income Tax Department recovers one thousand crore in ten days | Patrika News

सूरत आयकर विभाग ने दस दिन में एक हजार करोड़ वसूले

locationसूरतPublished: Mar 18, 2019 08:37:20 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

15 मार्च को एडवांस टैक्स का अंतिम हप्ता आने के बाद 3466 करोड़ रुपए पर पहुंच गया

file

सूरत आयकर विभाग ने दस दिन में एक हजार करोड़ वसूले

सूरत
सूरत आयकर विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2018-19 में 4660 करोड़ रुपए का पीछा करते हुए पिछले दस दिनों में एक हजार करोड़ रुपए वसूल किए।
6 मार्च को सूरत आयकर कमिश्नरेट ने 2463 करोड़ रुपए वसूल किए थे, जो कि 15 मार्च को एडवांस टैक्स का अंतिम हप्ता आने के बाद 3466 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पिछले साल आयकर विभाग इस समय लक्ष्य 3615 करोड़ रुपए का पीछा करते हुए लगभग 95 प्रतिशत वसूल कर सका था, लेकिन इस साल अभी तक लगभग 75 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया है। पिछले दिनों विभाग ने कई डिफॉल्टर्स के खिलाफ प्रोसिक्यूशन की कार्रवाई शुरू की थी। कुछ की संपत्ति और बैंक अकाउंट जब्त किए गए थे। रियल एस्टेट और हीरा उद्योग की मंदी के कारण लक्ष्य हासिल करने में मुश्किल आ रही है। सूरत कमिश्नरेट के सीआइटी-3 में वराछा और कतारगाम क्षेत्र आते हैं, जो हीरा उद्योग का केन्द्र हैं। इस बार यहां आयकर विभाग का कलेक्शन पिछले साल से 35 प्रतिशत कम चल रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में सीआइटी-3 को 650 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया गया है। इसके मुकाबले विभाग ने 230.6 करोड़ रुपए वसूल किए हैं। बाकी 329 करोड़ रुपए शेष 13 दिन में वसूल करने हैं। बताया जा रहा है कि सीआइटी-3 के क्षेत्र में अब तक ज्यादातर आय कैपिटल गेन टैक्स, रियल एस्टेट और हीरा उद्यमियों से होती थी। इस साल मंदी के कारण बुरा असर पड़ा है। इसके अलावा पिछले साल सरकार की आइडीएस योजना में 110 करोड़ रुपए आए थे। सीआइटी-3 में अब तक 260 करोड़ रुपए का रिफंड दिया गया है, जो पिछले साल 177 करोड़ रुपए था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो