SURAT KAPDA MANDI: 4 महीने, 240 आवेदन पत्र, 3 करोड़ 38 लाख की रिकवरी!
सूरतPublished: Jul 30, 2023 08:49:05 pm
- सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक :


SURAT KAPDA MANDI: 4 महीने, 240 आवेदन पत्र, 3 करोड़ 38 लाख की रिकवरी!
सूरत. कपड़ा व्यापारियों के संगठन सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक में रविवार को बीते चार महीने में 3 करोड़ 38 लाख की अटकी रकम व्यापारियों को दिलाने का दावा किया गया। बैठक का आयोजन सुबह सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में किया गया। इसमें बताया कि इस अवधि में एसोसिएशन के पास व्यापारिक मामलों के 240 आवेदन पत्र आए हैं।बैठक की जानकारी में प्रमुख नरेंद्र साबू ने बताया कि अहमदाबाद स्थित कपड़ा मंडी के दो कपड़ा व्यापारी विशेष रूप से बैठक में शामिल होने के लिए आए। इन व्यापारियों के पंजाब के लुधियाना की कपड़ा मंडी में 20 लाख की रकम उलझी हुई है। दोनों व्यापारियों के आवेदन पत्र एसोसिएशन ने हासिल किए हैं। इसी कड़ी में अंबाजी टेक्सटाइल मार्केट के एक व्यापारी, केरल के एंगमैली शहर के व्यापारी ने भी बैठक में आकर अटकी बड़ी रकम दिलवाने में अहम भूमिका निभाने पर सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन के प्रति आभार जताया। इस दौरान बीते चार महीने में एसोसिएशन की ओर से आयोजित व्यापारिक बैठकों व उसके माध्यम से की गई व्यापारिक मामलों में समाधान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर बताया कि प्रत्येक पखवाड़े में एसोसिएशन की बड़ी बैठक सूरत कपड़ा मंडी के विभिन्न टेक्सटाइल मार्केट में भी आयोजित की जाएगी। बैठक में एसोसिएशन के अशोक गोयल, राजीव ओमर, अशोक बाजारी, राजकुमार चिरानिया, महेश पाटोदिया, मनोज अग्रवाल, अरविंद जैन, विजय कोटरीवाल, रामकिशोर बजाज, संदीप अग्रवाल, केवल असीजा आदि मौजूद थे।