SURAT KAPDA MANDI: चलते ट्रक से पार्सल उड़ाने की फिर उठी शिकायत
सूरत टैक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने पार्सलों से भरे ट्रक को बंधक बनाकर ले जाने समेत बताई कई दिक्कतें

सूरत. हाईवे पर दौड़ते ट्रक का तिरपाल हटाकर साड़ी और ड्रेस मटीरियल के पार्सलों को चुरा लेने जैसी घटनाओं में फिर से तेजी आई है। इतना ही नहीं पार्सलों से लदा पूरे ट्रक को बंधक बनाकर मात्र 25-30 किलोमीटर की दूरी में खाली कर सड़क पर छोड़ देने की शिकायत भी पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है। यह जानकारी बुधवार को सूरत टैक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी है।
वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देसले ने बताया कि चलते ट्रकों से पार्सल चुराने की घटनाएं वर्षों से होती आ रही है और ऐसे मामलों पर जल्दी से संबंधित थाना क्षेत्र पुलिस ध्यान नहीं देती है। उधर, चोरी गए पार्सल बगैर इंस्यूरेंस के होने से बीमा कंपनी से क्लेम एफआईआर कॉपी के बिना नहीं मिल पाता है। ऐसे हालात में चोरी गए पार्सलों के क्लेम की जिम्मेदारी ट्रांसपोटर््र्स के जिम्मे आती है और मौजूदा व्यापारिक परिस्थिति में ट्रांसपोटर््र्स महंगे माल की कीमत चुकाने में सक्षम नहीं है। वार्ता में मौजूद सूरत टैक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने कपड़ा व्यापारियों से अपने माल का बीमा कराने की भी मांग की है। वार्ता के दौरान एसोसिएशन के चेयरमैन बनारसीदास अग्रवाल, सचिव कैलाश धूत समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
-पूरा ट्रक ले उड़े
गत 25 फरवरी को ट्रक नं. जीजे 19 एक्स 6845 सारोली स्थित साउथ गुजरात ट्रांसपोर्ट के गोदाम से 139 पार्सल लेकर मुंबई की तरफ रवाना हुआ था और नवसारी टोलप्लाजा से पहले ही हाईजेक कर लिया गया। इसकी शिकायत पुलिस ने अब तक दर्ज नहीं की है। इसी तरह से जेडी लॉॅजेस्टिक के दो ट्रकों का तिरपाल काटकर 20 पार्सल चुराने की घटना वलसाड ग्रामीण पुलिस को बताई गई, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हो पाई है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज