सूरत

SURAT KAPDA MANDI: पैमेंट के ट्रेंड में बदलाव को माना जरूरी

-साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक, कपड़ा कारोबार के कई विषयों पर व्यापारिक चर्चा

सूरतOct 23, 2021 / 08:55 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT KAPDA MANDI: ‘पुराना पुरानी रेट से और नया माल नई रेट से लेंÓ

सूरत. सूरत कपड़ा मंडी का कपड़ा कारोबार साइकिल चेन सिस्टम आधारित है और इसमें बदलते वक्त के साथ सभी सप्लायर को पैमेंट 15 से 30 दिन के बीच अनिवार्य रूप से कर देना चाहिए। इसके लिए ट्रेडर्स को भी उत्पाद का लागत शुल्क बढ़ाकर पैमेंट की अवधि कड़े मन से निर्धारित कर देनी चाहिए। यह बातें साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स ेएसोसिएशन की ऑनलाइन मीटिंग में शुक्रवार को खूब चली।
बैठक की जानकारी में अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने बताया कि दीपावली नजदीक है और स्टॉक क्लीयरेंस भी पास है। मौजूदा व्यापारिक हालात में जिस तरह से ग्रे, प्रोसेस, वेल्यू एडीशन, पैकिंग में भाव बढ़ रहे हैं तो हमें भी हमारे उत्पाद की गुणवत्ता और लागत के मुताबिक इस उचित अवसर में 10 से 25 प्रतिशत तक रेट बढ़ा देने चाहिए। लेट पैमेंट पर भी कड़ाई से व्यापारिक निर्णय किए जाने का अवसर आ गया है। एसोसिएशन के सचिव सचिन अग्रवाल ने 90 दिन में पैमेंट की धारणा को बदलने पर जोर देते हुए बताया कि ट्रेडर्स अन्य सप्लायर को जब 15 से 30 दिन में पैमेंट करेंगे तो उन्हें निचली मंडियों से बेचे गए माल का भुगतान भी कम से कम अवधि में ही मंगवाना पड़ेगा। बोर्ड चेयरमैन सांवरप्रसाद बुधिया ने हम डवलपमेंट पर फोकस करें तो प्रोडक्ट वाइज भाव की वृद्धि करने में हमें कतई संकोच नहीं होगा। समय पर पेमेंट आए इसके लिए अपनी सप्लाय चेन को भी दुरुस्त रखना चाहिए। बैठक में एसोसिएशन के संतोष माखरिया, महेश जैन, सारंग जालान, संजय अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, प्रह्लाद गर्ग, सुरेन्द्र जैन, अरविंद वैद्य और छगन भाई आदि ने भी विचार रखें।

Home / Surat / SURAT KAPDA MANDI: पैमेंट के ट्रेंड में बदलाव को माना जरूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.