सूरत

SURAT KAPDA MANDI: 10 साल में पहली बार हो रही है साफ-सफाई

कपड़ा बाजार क्षेत्र में खाड़ी किनारे स्थित मार्केट में बारिश के दौरान भर जाता है गंदा पानी, प्रत्येक मार्केट के बाहर साफ-सफाई जारी

सूरतJun 11, 2021 / 08:28 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT KAPDA MANDI: 10 साल में पहली बार हो रही है साफ-सफाई

सूरत. सबकुछ ठीकठाक रहा तो इस बार मानसून के दौरान सूरत कपड़ा मंडी के रिंगरोड कपड़ा बाजार में खाड़ी किनारे स्थित विभिन्न टैक्सटाइल मार्केट के हजारों कपड़ा व्यापारियों को गंदे पानी से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। क्षेत्रीय व्यापारियों की जागरुकता से 10 साल बाद क्षेत्र में साफ-सफाई जारी है।
सूरत कपड़ा मंडी के रिंगरोड कपड़ा बाजार में श्रीसालासर हनुमान मार्ग स्थित तीन दर्जन टैक्सटाइल मार्केट के हजारों व्यापारियों समेत अन्य लोगों को प्रत्येक वर्ष मानसून के दौरान तेज बारिश में गटरलाइन बैक मारने की वजह से गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ता था। इन सभी मार्केट में स्थित गटरलाइन नजदीक ही बहती कोयली खाड़ी से जुड़ी हुई है और पिछले दस वर्षों से खाड़ी किनारे व वहां स्थित विभिन्न मार्केट की गटरलाइन के निकासी पोइंट्स की साफ-सफाई नहीं की जा रही थी। इस संबंध में कुछ समय पहले ही क्षेत्रीय जागरूक कपड़ा व्यापारियों ने महानगरपालिका प्रशासन समेत क्षेत्रीय पार्षद विजय चौमाल, नागर पटेल, रमीला पटेल आदि को जानकारी दी थी और बताया था कि श्रीसालासर हनुमान मार्ग पर प्रत्येक वर्ष मानसून के दौरान तेज बारिश होने पर मार्केट की गटरलाइन से पानी बैक मारता है और रास्ते में गंदा पानी फैल जाता है। इस संबंध में गुडलक टैक्सटाइल मार्केट के सचिव दिनेश कटारिया ने बताया कि पिछले दिनों मार्केट परिसर में कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर की शुरुआत के दौरान मनपा अधिकारियों व क्षेत्रीय पार्षदों को इस समस्या के बारे में बताया गया था। यहां पर गत दस वर्षों से गटरलाइन की कुंडियों की साफ-सफाई नहीं की गई थी, जिससे तेज बारिश में श्रीसालासर हनुमान मार्ग पर गंदा पानी फैल जाता था और व्यापारियों समेत सभी को मजबूरन उसमें से गुजरना पड़ता था।
-मानसून में भी रहेगी नजर

क्षेत्रीय कपड़ा व्यापारियों से प्रत्येक वर्ष मानसून के दौरान क्षेत्र में जलजमाव होने की शिकायत मिलने के बाद मनपा अधिकारियों से संकलन कर गटरलाइन की साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारु की गई है। मानसून में क्षेत्र में इस समस्या पर नजर रखी जाएगी।
विजय चौमाल, क्षेत्रीय पार्षद व उपाध्यक्ष, आरोग्य समिति, मनपा

-खाड़ी किनारे से साफ-सफाई प्रारम्भ

महानगरपालिका के लिंबायत जोन की तरफ से इन दिनों श्रीसालासर हनुमान मार्ग पर स्थित विभिन्न टैक्सटाइल मार्केट की गटरलाइन की कुंडियों की साफ-सफाई जारी है। सफाईकर्मियों ने सागर मार्केट के निकट कोयली खाड़ी के सभी निकासी पोइंट्स को साफ करने के बाद एक-एक मार्केट के बाहर स्थित गटरलाइन की कुंडियों की सफाई प्रारम्भ की है और सफाई का दौर रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित रेशमवाला मार्केट तक चलेगा। शुक्रवार को सफाईकर्मियों ने महावीर मार्केट व गुडलक मार्केट के बाहर स्थित कुंडियों में जमा कचरा निकाला और पानी की निकासी दुरुस्त की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.