सूरत

SURAT KAPDA MANDI: कपड़ा बाजार में दिखने लगी ग्राहकों की हलचल

स्थानीय व्यापारियों का ध्यान स्टॉक क्लीयरेंस पर, नए माल की तैयारियां भी कर दी शुरू

सूरतSep 22, 2020 / 07:59 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT KAPDA MANDI: कपड़ा बाजार में दिखने लगी ग्राहकों की हलचल

सूरत. कोरोना के साथ-साथ कपड़ा कारोबार भी आगे बढ़ता प्रतीत होने लगा है। सूरत कपड़ा मंडी में बाहरी मंडियों के व्यापारियों की आवा-जाही बढऩे लगी है। इससे कपड़ा बाजार क्षेत्र में व्यापारिक हलचल होने लगी है। वहीं, स्थानीय व्यापारियों का पहला ध्यान स्टॉक क्लीयरेंस पर है और उसके बाद नया माल बनाने की तैयारियां भी कपड़ा मंडी में होने लगी है।
सूरत कपड़ा मंडी में इस वर्ष मार्च से मई तक सबसे बड़ी ग्राहकी का सीजन कोरोना व लॉकडाउन की भेंट चढ़ गया और करोड़़ों मीटर कपड़े का माल स्टॉक में हजारों कपड़ा व्यापारियों के गोदाम-दुकान में जमा हो गया। जून से शुरू हुए कपड़ा कारोबार की गति पिछले डेढ़-दो महीने तक सुस्त ही रही लेकिन, अब नए सीजन की डिमांड के साथ कपड़ा कारोबार में यह सुस्ती टूटी है। पिछले कुछ दिनों से कपड़ा बाजार के अधिकांश टैक्सटाइल मार्केट में बाहरी मंडियों के व्यापारी दिखने भी लगे हैं और खरीदारी के दौर ने भी गति पकड़ी है। हालांकि यह रफ्तार अभी बहुत हल्की है लेकिन, व्यापारी मान रहे हैं कि जैसा भी है ठीक है अन्यथा खर्चे भी भारी पड़ रहे थे। सूरत कपड़ा मंडी पहुंचने वाले ग्राहकों में देश के कई राज्यों की मंडियों के शामिल है और वे अपने पहले से तयशुदा व्यापारी के यहां खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।

लम्बी उधारी में विश्वास नहीं


हाल में जो ग्राहकी कपड़ा बाजार में दिख रही है उसमें वे ही व्यापारी अधिक सूरत कपड़ा मंडी पहुंच रहे हैं जिन्हें कपड़े की अधिक जरूरत है। ऐसे व्यापारियों के साथ स्थानीय व्यापारी भी अब पहले जैसे व्यापार के मूड में नहीं है और वे एक-डेढ़ माह से ज्यादा की उधारी में माल देने से बच रहे है। इसमें भी पुराने माल का स्टॉक ही पहले क्लीयर किया जा रहा है।

मिलों में नहीं है श्रमिक, इसलिए है दिक्कत


ड्रेस मटीरियल्स के कारोबारी कालूराम चौधरी ने बताया कि केटलॉक वाइज ड्रेस इन दिनों पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल की कपड़ा मंडियों में खूब बिक रहा है और साखदार व्यापारियों का स्टॉल भी कम हुआ है। नया माल तैयार करने के लिए कपड़ा व्यापारी मिलों के भरोसे है और मिलों में श्रमिक अभी पूरी तरह से नहीं पहुंचे हैं, इसलिए वहां माल बनने में दिक्कतें हो रही है।

डिमांड है पर तैयार नहीं


सूरत कपड़ा मंडी में व्यापारिक हलचल है और नए माल की डिमांड भी है लेकिन, श्रमिकों के अभाव समेत अन्य कई दिक्कतों से नया माल पर्याप्त मात्रा में तैयार नहीं है। व्यापारी भी पुराने स्टॉक को खत्म करने पर ही ध्यान केंद्रित कर रखे हैं।
जगदीश कोठारी, कपड़ा व्यापारी, शंकर टैक्सटाइल मार्केट

Home / Surat / SURAT KAPDA MANDI: कपड़ा बाजार में दिखने लगी ग्राहकों की हलचल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.