scriptSURAT KAPDA MANDI: जीएसटी के बदलाव संदर्भ में हुई चर्चा | SURAT KAPDA MANDI: Discussion took place in the context of changes in | Patrika News

SURAT KAPDA MANDI: जीएसटी के बदलाव संदर्भ में हुई चर्चा

locationसूरतPublished: Sep 19, 2021 08:56:23 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

रविवार सुबह व्यापार प्रगति संघ व सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की बैठकें हुई आयोजित

SURAT KAPDA MANDI: जीएसटी के बदलाव संदर्भ में हुई चर्चा

SURAT KAPDA MANDI: जीएसटी के बदलाव संदर्भ में हुई चर्चा

सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के कारोबार में उतार-चढ़ाव, सरकारी नीति-नियमों में बदलाव व व्यापार प्रगति के उद्देश्य से व्यापारिक संगठनों की साप्ताहिक बैठकों का दौर अनंत चतुर्दशी रविवार को भी जारी रहा। बैठक में संगठनों ने कपड़ा व्यापार के मौजूदा मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।
-सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन-

वेसू में वीआईपी रोड स्थित मनभरी फार्म में एसोसिएशन की साप्ताहिक बैठक रखी गई। बैठक में कपड़ा कारोबार के हित में कई आवश्यक बातें व्यापारियों ने की और सभी को उधारी से बचने की नसीहत दी गई। बैठक में अटकी रकम, व्यापारिक सहमति व कानूनी कार्रवाई के अलावा जीएसटी में संभावित बदलाव के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में नरेंद्र साबू, अशोक गोयल, दुर्गेश टिबड़ेवाल, राजकुमार चिरानिया, संजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संदीप गुप्ता, जितेंद्र सुराणा, गौरव भसीन, रामकिशोर बजाज, केवल असीजा, अरविंद जैन, दीपक अग्रवाल, प्रकाश बेरीवाला, अमित तापडिया, बंसत माहेश्वरी, प्रवीण जैन आदि मौजूद थे।
SURAT KAPDA MANDI: जीएसटी के बदलाव संदर्भ में हुई चर्चा
-व्यापार प्रगति संघ-

शहर में घोड़दौडऱोड स्थित शिवाजी पार्क में व्यापारिक संगठन की साप्ताहिक बैठक रविवार सुबह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान मौजूद सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारियों ने जीएसटी में मौजूदा व संभावित बदलाव के बारे में विस्तार से चर्चा की। व्यापार प्रगति संघ की बैठक में सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारियों के बाहरी मंडियों में अटके पैमेंट पर भी चर्चा की गई और इन पर व्यापारिक सहमति व कानूनी कार्रवाई के बारे में बातचीत की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो