SURAT KAPDA MANDI: शर्म-झिझक छोडि़ए, कड़े व्यापारिक नियम बनाइए...
-सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक में साझा किए अनुभव और दिया ठोस सुझाव
सूरत
Published: May 01, 2022 06:23:48 pm
सूरत. एशिया की सबसे बड़ी सूरत कपड़ा मंडी में एजेंट या खरीदार व्यापारी कोई भी ऑर्डर दे तो उनसे व्हाट्सएप पर मैसेज मंगवाए और ऑर्डर की पूरी पुष्टि कर माल, भाव, पैमेंट सिस्टम लिखकर व्यापारी से कन्फर्म करें। शर्म-झिझक छोड़कर यह व्यापारिक नियम सभी व्यापारी अवश्य बनाए ताकि बाद में व्यापारी अथवा एजेंट मुकर नहीं सकें। यह सुझाव रविवार सुबह सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक में आया और इसे सभी ने स्वीकृति दी।
बैठक की जानकारी में एसोसिएशन के प्रमुख नरेंद्र साबू ने बताया कि साप्ताहिक व्यापारिक बैठक में रविवार सुबह सूरत कपड़ा मंडी की विभिन्न व्यापारिक समस्याओं से संबंधित 75 मामले सामने आए। इनमें से तीन का समाधान सहमति से तत्काल हो गया और शेष मामले एसोसिएशन के पंच पैनल व लीगल टीम को सौंपे गए। बैठक में सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने भी व्यापारिक समस्या के समाधान के अनुभव साझा किए और कुछ ठोस सुझाव भी व्यापारिक हित में दिए। इसमें बताया गया कि माल भेजने के बाद भुगतान की निर्धारित अवधि बीतने के साथ ही खरीदार व्यापारी को बकाया राशि के भुगतान का मैसेज भेजने का व्यापारिक व्यवहार सभी कपड़ा व्यापारी अपनाएं। सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक के दौरान कपड़ा कारोबार से संबंधित अन्य मामलों पर भी औपचारिक चर्चा मौजूद व्यापारियों ने की। इस दौरान एसोसिएशन के अशोक गोयल, आत्माराम बाजारी, महेश पाटोदिया, राजीव ओमर, संजय अग्रवाल समेत अन्य कई सदस्य व पदाधिकारी व्यापारी मौजूद थे। बैठक में सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने भी व्यापारिक समस्या के समाधान के अनुभव साझा किए और कुछ ठोस सुझाव भी व्यापारिक हित में दिए।

SURAT KAPDA MANDI: शर्म-झिझक छोडि़ए, कड़े व्यापारिक नियम बनाइए...
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
