SURAT KAPDA MANDI: मार्केट में कार्यरत लोगों के रजिस्ट्रेशन व पहचान पत्र पर जोर
सूरतPublished: Oct 18, 2023 09:12:45 pm
-मिलेनियम मार्केट में मारपीट की घटना से व्यापारियों में नाराजगी


SURAT KAPDA MANDI: मार्केट में कार्यरत लोगों के रजिस्ट्रेशन व पहचान पत्र पर जोर
सूरत. रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट में कपड़ा व्यापारी के साथ मारपीट मामले में व्यापारियों में नाराजगी बढ़ रही है। मामले की पुलिस से शिकायत भी की गई है, लेकिन अब व्यापारी इस तरह के मामलों का पुनरावर्तन रोकने के उद्देश्य से ठोस योजना बनाने लगे हैं। मार्केट परिसर में व्यापारियों के बीच बुधवार को सभी काम करने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन व पहचान पत्र की औपचारिक चर्चा जोर पर रही।घटना के मुताबिक, दो दिन पहले कमेला दरवाजा स्थित मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट के तीसरे फ्लोर पर ‘जे’ रॉ की एक दुकान के कपड़ा व्यापारी के साथ वहीं काम करने वाले कुछ युवकों ने मारपीट की थी। बाद में अन्य व्यापारियों के बीच-बचाव से आरोपी वहां से निकल गए। कपड़ा व्यापारी से मारपीट के मामले की जानकारी मिलने पर मार्केट के अन्य व्यापारी भी जमा हो गए। बाद में सूचना मिलने पर सलाबतपुरा पुलिस मार्केट पहुंची। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवकों को पकड़ा भी है।