SURAT KAPDA MANDI: बैठक में व्यापार सुधार की प्रतिबद्धता जताई
सूरतPublished: Nov 08, 2023 08:56:38 pm
- आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत ने बुलाई बैठक, अन्य व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी भी रहे मौजूद


SURAT KAPDA MANDI: बैठक में व्यापार सुधार की प्रतिबद्धता जताई
सूरत. सिल्कसिटी सूरत की कपड़ा मंडी के व्यापार को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत की बैठक में मौजूद व्यापारियों व आढ़तियों ने व्यापार सुधार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। बैठक के दौरान आढ़तिया एसोसिएशन के अलावा साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन, सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन, मिलेनियम मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य व्यापारी मौजूद रहे।