-पुराने माल की वापसी में आना-कानी
सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक में रविवार सुबह वेसू स्थित मनभरी फार्म में प्रोसेस हाउस संबंधित शिकायतें भी सामने आई। इसमें व्यापारियों ने बताया कि प्रोसेस यूनिट बंद होने की स्थिति में वे व्यापारियों से 50 फीसद माल देने को ही राजी होते हैं। इसके अलावा एक यूनिट से दूसरी यूनिट में जॉब करवाते हैं तो पहली यूनिट अपने यहां पड़े ग्रे माल को लौटाने में आना-कानी करती है। बैठक में बताया कि इस मामले में अगले सप्ताह आवश्यक चर्चा कर निर्णय किया जाएगा।