scriptSURAT KAPDA MANDI: व्यापारी करें भरोसा, होगी तत्काल कार्रवाई | SURAT KAPDA MANDI: Merchants trust, immediate action will be taken | Patrika News

SURAT KAPDA MANDI: व्यापारी करें भरोसा, होगी तत्काल कार्रवाई

locationसूरतPublished: Sep 22, 2020 09:26:13 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

-एसटीएम के बोर्डरुम में व्यापारियों ने बताई शिकायतें, समस्या के निराकरण का दिया आश्वासन

SURAT KAPDA MANDI: व्यापारी करें भरोसा, होगी तत्काल कार्रवाई

SURAT KAPDA MANDI: व्यापारी करें भरोसा, होगी तत्काल कार्रवाई

सूरत. शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर मंगलवार को पहली बार कपड़ा बाजार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कपड़ा व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या तत्काल प्रभाव से दूर की जाएगी क्योंकि वे एक्शन में विश्वास रखते हैं। तोमर मंगलवार शाम सूरत टैक्सटाइल मार्केट के बोर्डरुम में साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएसन के आमंत्रण पर अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में एसजीटीटीए के सचिव सुनीलकुमार जैन ने सभी अधिकारियों और व्यापारी प्रतिनिधियों का परिचय कराकर स्वागत संबोधन किया। इसके बाद एसजीटीटीए के अध्यक्ष सांवरप्रसाद बुधिया ने शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर समेत अन्य अधिकारी एडीशनल कमिश्नर प्रवीण मल्ल, डीसीपी भावना पटेल, एसीपी एमवी बसावा, सलाबतपुरा पीआई मेहुल कीकाणी आदि को बताया कि कपड़ा बाजार में बेगमवाड़ी, कमेला दरवाजा से रघुकुल मार्केट, सहारा दरवाजा से उधना दरवाजा के पास यातायात की भारी दिक्कत रहती है। कपड़ा बाजार में कार्यरत आढ़तिए, एजेंट आदि का रजिस्ट्रेशन पुलिस के पास होना चाहिए। कार्यक्रम में शामिल अन्य व्यापारियों ने कपड़ा बाजार के आर्थिक अपराध, धोखाधड़ी, अतिक्रमण, गैस चुल्हे का धड़ल्ले से उपयोग समेत अन्य कई समस्याएं रखी। कार्यक्रम के अंत में शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने कहा कि कपड़ा बाजार के व्यापारियों की समस्या को वे स्वयं देखेंगे और उनके निराकरण की पूरी कोशिश करेंगे। रघुकुल मार्केट के पास से अतिक्रमण रातों-रात हटाया गया और संतोष जैन नामक चीटर को तड़ीपार भी किया गया। व्यापारी निर्भीक होकर अपनी समस्याएं सीधे बता सकते हैं, उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कार्रवाई होगी। कार्यक्रम में एसटीएम के अध्यक्ष फूलचंद राठौड़, एसजीटीटीए के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, सचिन अग्रवाल, मोहन अरोरा, खेमकरण शर्मा, दिनेश कटारिया, निर्मल जैन, गणेश जैन, शंभु पोद्दार, संजय जगनानी समेत अन्य कपड़ा व्यापारी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो