SURAT KAPDA MANDI: अब जो माल गया तो ट्रांसपोर्ट में अटक जाएगा!
सूरतPublished: Nov 08, 2023 08:47:24 pm
- लाभ पंचमी के बाद नए सिरे से शुरू होगा कपड़ा व्यापार
- कपड़ा व्यापारियों ने ऑर्डर माल की पैकिंग व डिस्पेचिंग पर लगाया जोर


SURAT KAPDA MANDI: अब जो माल गया तो ट्रांसपोर्ट में अटक जाएगा!
सूरत. दीपावली में महज तीन दिन शेष हैं। स्थानीय कपड़ा बाजार में इस बार भी दीपावली व लग्नसरा सीजन ग्राहकी के हिसाब से अच्छा रहा। कपड़ा व्यापारियों ने इस मीठी ग्राहकी के ऑर्डर कल तक तो खूब लिए, लेकिन अब नए ऑर्डर पर एक तरह से ब्रेक लगा दिया है और पुराने ऑर्डर के माल की पैकिंग व डिस्पेचिंग पूरा करने में सक्रिय हो गए हैं। इसकी बड़ी वजह आज-कल में ट्रांसपोर्ट कंपनियां नए माल की बुकिंग लेना बंद कर देगी और व्यापारिक प्रतिष्ठान से तैयार माल के पार्सल ट्रांसपोर्ट गोदाम अथवा अन्य स्थलों पर यूं ही जमा रह जाएंगे।उधर, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी भी दीपावली अवकाश को ध्यान में रखकर ही नए माल की बुकिंग उनके पास उपलब्ध मालवाहक वाहनों के मुताबिक ही कर रहे हैं। यूं भी उनकी बात मानी जाए तो अक्टूबर के अंत में जिस तरह की आपा-धापी थी, वो धीरे-धीरे घटी है। अब सूरत से प्रतिदिन देशावर मंडियों में जाने वाले मालवाहक वाहनों की संख्या 150-155 तक रह गई है।