scriptSURAT KAPDA MANDI: एक अधिकारी के साथ मारपीट, दूसरे का इस्तीफा और चुनाव रद्द! | SURAT KAPDA MANDI: One officer assaulted, another resigns and election | Patrika News

SURAT KAPDA MANDI: एक अधिकारी के साथ मारपीट, दूसरे का इस्तीफा और चुनाव रद्द!

locationसूरतPublished: Jul 07, 2022 09:40:52 am

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

-सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के चुनाव में भरे गए 64 नामांकन पत्रों की जांच में से 34 किए गए रद्द-सहचुनाव अधिकारी ने भेजे पत्र में बताया माहौल तनावपूर्ण होने से 15 जुलाई को होने वाले चुनाव किए गए हैं रद्द

SURAT KAPDA MANDI: शर्म-झिझक छोडि़ए, कड़े व्यापारिक नियम बनाइए...

SURAT KAPDA MANDI: सख्त व्यापारिक व्यवहार से निपटेंगे व्यापारी,SURAT KAPDA MANDI: शर्म-झिझक छोडि़ए, कड़े व्यापारिक नियम बनाइए…,SURAT KAPDA MANDI: सख्त व्यापारिक व्यवहार से निपटेंगे व्यापारी

सूरत. बड़ी माथापच्ची के साथ चुनाव की दहलीज तक पहुंची सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन एक बार फिर वापस पहले जैसी स्थिति में आ गई है। बुधवार को नाटकीय अंदाज में सहचुनाव अधिकारी ने 15 जुलाई को होने वाले चुनाव रद्द किए जाने की जानकारी पत्र के माध्यम से दी है। पत्र में मारपीट के आरोप भी सहचुनाव अधिकारी ने लगाए हैं और दूसरे चुनाव अधिकारी ने भी अपना इस्तीफा पत्र भेजा है।
करीब एक दशक बाद सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठन सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल बजा और कपड़ा व्यापारियों ने भी इसमें पूरा उत्साह दिखाया, लेकिन बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद यह उत्साह ठंड़ा पड़ता प्रतीत हो रहा है। 21 सदस्यीय कार्यकारिणी की चुनाव प्रक्रिया के दौरान मंगलवार शाम तक चुनाव लडऩे के 64 दावेदारों ने नामांकन पत्र भरकर चुनाव अधिकारी को सौंपे थे और बुधवार को इन सभी नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी की गई। इस संबंध में सहचुनाव अधिकारी संतोष गुप्ता ने बताया कि मिलेनियम मार्केट स्थित संस्था कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच की गई और इनमें से 30 नामांकन पत्र जांच के बाद सही पाए गए। शेष 34 नामांकन पत्र जांच में खामीयुक्त पाए जाने पर रद्द किए गए। खामीयुक्त नामांकन पत्र भी चुनाव लडऩे के ईच्छुक दावेदारों को दिखाए गए थे। गुप्ता के मुताबिक इसके कुछ देर बाद एक पक्ष के लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और मार्केट की गैलरी में घसीट ले गए। मैं स्वयं को बचाकर वहां से भाग निकला और बाद में स्टाफ से पता चला कि उन्होंने संस्था कार्यालय पर अपना ताला लगा दिया। पत्र में सहचुनाव अधिकारी संतोष गुप्ता ने आगे बताया कि चुनाव के दौरान फिलहाल माहौल तनावपूर्ण होने से 15 जुलाई को होने वाले इस चुनाव को रद्द करता हूं। अगले चुनाव की तिथि माहौल सही होने पर घोषित की जाएगी।
-विवाद नहीं सुलझ रहा, इस्तीफा दे रहा हूं

सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी अनिल शर्मा ने बुधवार देर शाम अपने चुनाव अधिकारी पद से इस्तीफे का पत्र भेजा है। पत्र में चुनाव अधिकारी शर्मा ने बताया कि सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन चुनाव में भाग ले रहे दोनों पक्ष का रोज-रोज विवाद को लेकर पुलिस थाने में जाना होता है, ऐसी स्थिति में चुनाव अधिकारी जरूरत नहीं है। दोनों पक्ष के आपसी विवाद सुलझ नहीं रहे हैं, इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। शर्मा ने चुनाव अधिकारी पद से इस्तीफा सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन को भेजा है।
-दोनों पक्ष ने साधी चुप्पी

सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में भाग ले रहे दोनों पक्ष ने बुधवार को पैदा हुए नए विवाद और उसके बाद मारपीट, इस्तीफा, चुनाव रद्द आदि मामले में चुप्पी साध ली है। हालांकि इस मामले में सूत्रों की मानें तो एक पक्ष मारपीट की घटना समेत सभी तरह की जानकारियों से इंकार कर रहा है तो दूसरा पक्ष मार्केट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आगे की पुलिस कार्यवाही किए जाने का दावा भी किया बताया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो