script

SURAT KAPDA MANDI: जुलाई तक का बकाया पैमेंट दीपावली तक करें चुकता

locationसूरतPublished: Oct 26, 2021 08:39:50 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

-साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने दिसावर कपड़ा मंडियों के व्यापारियों के नाम लिखा खुला पत्र

SURAT KAPDA MANDI: 'पुराना पुरानी रेट से और नया माल नई रेट से लेंÓ

SURAT KAPDA MANDI: ‘पुराना पुरानी रेट से और नया माल नई रेट से लेंÓ

सूरत. सूरत कपड़ा मंडी में दीपावली सीजन की व्यापारिक हलचल के बीच साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जुलाई तक की बकाया रकम का दीपावली तक भुगतान करने की डेडलाइन दिसावर कपड़ा मंडियों के व्यापारियों को दी है। एसोसिएशन ने इस संबंध में निर्णय गत बोर्ड मीटिंग में किया था और इस आशय का खुला पत्र लिख 30 जुलाई तक का पैमेंट दीपावली तक नहीं करने वाली पार्टियों के साथ व्यापार व्यवहार बंद करने की चेतावनी भी दी है।
खुले पत्र के संबंध में एसजीटीटीए के अध्यक्ष सुनीलकुमार जैन ने बताया कि गत 22 अक्टूबर को साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में मौजूद सदस्यों ने कपड़ा बाजार में लेट पैमेंट की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए संस्था से पैमेंट की वर्तमान स्थिति को सुधारने के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत बताई थी। मीटिंग में यह सुझाव दिया गया था कि एसोसिएशन को सूरत के समस्त कपड़ा व्यापारियों की ओर से एक खुला पत्र जारी कर बकाया पैमेंट भुगतान की डेडलाइन घोषित करना चाहिए। बोर्ड मेंबर्स के सुझाव पर ही पत्र में जुलाई तक का पैमेंट क्लियर करने की डेडलाइन दीपावली घोषित कर दी गई है। एसोसिएशन के खुले पत्र के अनुसार पिछले दो सालों के कोविड संक्रमण काल में कपड़ा व्यापार की कमर टूट गई है। सूरत के टैक्सटाइल ट्रेडर्स को वीवर्स, प्रोसेस हाउस के जॉब चार्ज, एंब्रॉयडरी और पैकिंग मैटेरियल जैसे सभी सेक्टर का भुगतान 30 दिनों के भीतर क्लियर करने होते हैं। जबकि, दिसावर के व्यापारी सूरत का पैमेंट बहुत देरी से निकालते हैं। सभी पक्षों के साथ विचार-विमर्श के बाद लिए गए निर्णय के अनुसार अब यदि जुलाई तक का पैमेंट दीपावली तक नहीं किया गया तो संबंधित पार्टी के साथ व्यापार व्यवहार जारी रखने में सूरत के ट्रेडर्स असमर्थ होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो