-यहां यातायात समस्या रहती है अधिक सूरत कपड़ा मंडी में पैदल भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में ट्रैफिक के हालात को नजदीकी से जाना। इस दौरान कमेला दरवाजा के निकट मिलेनियम मार्केट, मयूर हाउस, जेआर हाउस, महावीर मार्केट, श्रीसालासर प्रवेशद्वार आदि स्थलों को यातायात मुश्किली के लिए चिह्नित किया गया। बताया गया कि महानगरपालिका के पे एंड पार्क ठेके की वजह से इन सभी चिह्नित स्थलों पर खुली सड़क के अभाव में यातायात की समस्या अधिक रहती है।
अब पार्सल ढुलाई खर्च भी बढ़ेगा!
सूरत. प्रत्येक वर्ष मार्च-अप्रेल में सूरत कपड़ा मंडी में होने वाली भाव वृद्धि का दौर इस बार भी लगातार जारी है। पहले प्रोसेसर्स एसोसिएशन और बाद में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और अब ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन ने भी पार्सल ढुलाई खर्च बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन ने जानकारी में बताया कि पार्सल ढुलाई की दर में 20 रुपए बढ़ाने के लिए सभी मार्केट एसोसिएशन व व्यापारिक संगठनों को पत्र लिखे जाएंगे। ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदाम शहर से दूर कड़ोदरा, बारडोली रोड पर स्थलातंरित हो गए है और तेल के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।
सूरत. प्रत्येक वर्ष मार्च-अप्रेल में सूरत कपड़ा मंडी में होने वाली भाव वृद्धि का दौर इस बार भी लगातार जारी है। पहले प्रोसेसर्स एसोसिएशन और बाद में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और अब ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन ने भी पार्सल ढुलाई खर्च बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन ने जानकारी में बताया कि पार्सल ढुलाई की दर में 20 रुपए बढ़ाने के लिए सभी मार्केट एसोसिएशन व व्यापारिक संगठनों को पत्र लिखे जाएंगे। ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदाम शहर से दूर कड़ोदरा, बारडोली रोड पर स्थलातंरित हो गए है और तेल के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।