SURAT KAPDA MANDI: डवलपर्स के रवैये से निवेशकों में नाराजगी, होगी बैठक
सूरतPublished: Mar 19, 2023 10:39:10 am
सारोली कपड़ा बाजार में कई आधे-अधूरे टेक्सटाइल मार्केट्स प्रोजेक्ट में शहर के व्यापारी, निवेशक और ब्रोकर्स का करोड़ों-अरबों रुपया फंसा


SURAT VIDEO: लेबर-ट्रांसपोर्ट संगठन निर्णय पर कायम
सूरत. सारोली कपड़ा बाजार में कई आधे-अधूरे टेक्सटाइल मार्केट्स प्रोजेक्ट में शहर के व्यापारी, निवेशक और ब्रोकर्स का करोड़ों-अरबों रुपया फंसा हुआ है। इन्हीं में शामिल गोडादरा रोड स्थित आधे-अधूरे स्वस्तिक मार्केट प्रोजेक्ट के व्यापारी, निवेशक व ब्रोकर्स एक बार अपनी फंसी रकम के लिए सक्रिय हुए हैं। इससे पूर्व मार्केट डवलपर्स व व्यापारी, निवेशक व ब्रोकर्स के बीच जरूरी बैठक में कई मुद्दों पर समझौता हुआ था। समझौते की मियाद पूरी होने के बाद भी डवलपर्स की ओर से किसी तरह की प्रक्रिया आगे नहीं बढऩे पर एक बार फिर से आधे-अधूरे स्वस्तिक मार्केट के व्यापारी, निवेशक व ब्रोकर्स लामबंद हुए हैं। सभी ने तय किया है कि स्वस्तिक मार्केट में जो उनकी फंसी रकम ब्याज समेत बिल्डर्स के नहीं लौटाने पर 26 मार्च को सुबह दस बजे मार्केट प्रांगण में बैठक रखी जाएगी। इस बैठक में आधे-अधूरे स्वस्तिक मार्केट के कई व्यापारी, निवेशक व ब्रोकर्स शामिल होंगे।