SURAT KAPDA MANDI: सभा में कपड़ा व्यापारियों ने किया संकल्प
-तिरंगा यात्रा के उपलक्ष में सूरत कपड़ा मंडी के टेक्सटाइल मार्केट होंगे जगमग
सूरत
Published: August 03, 2022 11:45:24 am
सूरत. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 10 अगस्त को सूरत कपड़ा मंडी के रिंगरोड कपड़ा बाजार क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के सिलसिले में साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से सूरत टेक्सटाइल मार्केट के बोर्डरूम में संकल्प सभा का आयोजन किया गया और इसमें मौजूद विभिन्न मार्केट के कपड़ा व्यापारियों ने प्रत्येक मार्केट में सभी जगहों पर तिरंगा लहराने का संकल्प किया।
संकल्प सभा में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीलकुमार जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा अभियान के आह्वान में सूरत कपड़ा मंडी के कपड़ा व्यापारी भी उत्साह के साथ शामिल होंगे। 15 अगस्त के पहले सूरत कपड़ा मंडी के सभी टेक्सटाइल मार्केट में तिरंगा ध्वज जगह-जगह लहराएगा। इससे पूर्व 10 अगस्त को सूरत कपड़ा मंडी के रिंगरोड कपड़ा बाजार क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में कपड़ा व्यापारियों के अलावा बड़ी संख्या में अन्य लोग हाथों में तिरंगा ध्वज व भगवा झंडा लेकर शामिल होंगे। जैन ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के दौरान 10 से 15 अगस्त तक सूरत कपड़ा मंडी के सभी टेक्सटाइल मार्केट्स व दुकानों पर दीपावली के समान रोशनी की जाएगी। सभा के दौरान साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन सांवरप्रसाद बुधिया, सूरत टेक्सटाइल मार्केट के अध्यक्ष हरबंस अरोरा, मिलेनियम मार्केट से गुरुमुख कुंगवानी, रघुकुल मार्केट से मोहन अरोरा, कोहिनूर मार्केट से नीरज अग्रवाल, रीजेंट मार्केट से सुनील मित्तल, जापान मार्केट से ललित शर्मा, सौराष्ट्र टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन से उमेश अनीपिरा, सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन से अशोक बाजारी, तिरुपति मार्केट से रामरतन बोहरा समेत अन्य कई कपड़ा व्यापारी मौजूद थे।

SURAT KAPDA MANDI: सभा में कपड़ा व्यापारियों ने किया संकल्प
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
