scriptSURAT KAPDA MANDI: 'The lesson of brand development with better qualit | SURAT KAPDA MANDI: ‘बेहतर क्वालिटी से ब्रांड डवलपमेंट की दी सीख’ | Patrika News

SURAT KAPDA MANDI: ‘बेहतर क्वालिटी से ब्रांड डवलपमेंट की दी सीख’

locationसूरतPublished: Aug 27, 2023 08:28:51 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

- सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की बैठक, कोलकाता-बांग्लादेश कपड़ा मंडी के एजेंट भी शामिल हुए

 

SURAT KAPDA MANDI: ‘बेहतर क्वालिटी से ब्रांड डवलपमेंट की दी सीख’
SURAT KAPDA MANDI: ‘बेहतर क्वालिटी से ब्रांड डवलपमेंट की दी सीख’
सूरत. बाजार में बने रहने के लिए जरूरी है कि व्यापारी अपना कपड़ा उत्पाद बेहतर क्वॉलिटी का बनाएं। बेहतर क्वाॅलिटी से उनके ब्रांड का डॅवलपमेंट होगा और व्यापार बढि़या चलेगा। यह जानकारी रविवार सुबह सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन की साप्ताहिक व्यापारिक बैठक में आमंत्रित कोलकाता व बंगलादेश कपड़ा मंडी के एजेंट शशिकांत महाजन ने दी। सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में हुई बैठक में सूरत कपड़ा मंडी के विभिन्न व्यापारियों के 47 मामले भी सामने आए।एसोसिएशन के प्रमुख नरेंद्र साबू ने बताया कि व्यापार में तरक्की के उद्देश्य से प्रत्येक रविवार विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ व्यापारियों को बैठक में आमंत्रित किया जाता है। इस बार कोलकाता व बांग्लादेश कपड़ा मंडी के बड़े एजेंट शशिकांत महाजन को बुलाया गया था। बैठक में महाजन ने देसावर मंडी के व्यापारियों की पसंद के बारे में बताने के साथ एजेंट व आढ़तियों की भूमिका स्पष्ट करते हुए बताया कि प्रत्येक व्यापारी अच्छे कपड़ा उत्पाद को पहले पसंद करता है, क्योंकि उसके यहां ग्राहक भी उसी की मांग करता है। स्थानीय व्यापारी बेहतर माल तैयार करेंगे तो उनके उत्पाद की मांग प्रमुखता से बनी रहेगी। इस दौरान महाजन ने कोलकाता व बंगलादेश में आगामी दुर्गापूजा की सीजग्के व्यापार की जानकारी भी दी। बैठक में व्यापारी वर्ग के निवेश वगैरह की जानकारी रोहित बड़जात्या, मिहिर त्रिवेदी, भरत भाटिया, नरेश जरीवाला आदि ने दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.