scriptSURAT KAPDA MANDI: फोस्टा की नवगठित कार्यकारिणी ‘जम्बो’ होने के आसार | SURAT KAPDA MANDI: The newly formed executive body of FOSTA is expecte | Patrika News
सूरत

SURAT KAPDA MANDI: फोस्टा की नवगठित कार्यकारिणी ‘जम्बो’ होने के आसार

– 21 पदाधिकारियों के अलावा एक दर्जन से ज्यादा समितियों का किया जाएगा गठन
– बड़े पैमाने पर शपथग्रहण समारोह आयोजित किए जाने की चल रही तैयारियां

सूरतJul 10, 2023 / 09:12 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT KAPDA MANDI: फोस्टा की नवगठित कार्यकारिणी ‘जम्बो’ होने के आसार

SURAT KAPDA MANDI: फोस्टा की नवगठित कार्यकारिणी ‘जम्बो’ होने के आसार

सूरत. बीते कल तक हजारों कपड़ा व्यापारियों का संगठन फोस्टा तीन -चार जनों में सिमटा हुआ था, जम्बो रूप धारण कर सकता है। फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) के दो अहम पदों की औपचारिक घोषणा एक-दो दिन में हो सकती है, जबकि जम्बो कार्यकारिणी गठित होने में कुछ समय लग सकता है। प्राथमिक स्तर पर मिली जानकारी में नवगठित फोस्टा कार्यकारिणी में 21 पदाधिकारी हो सकते हैं। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा समितियों का भी गठन किया जाएगा, जिनमें हाल ही में निर्वाचित उम्मीदवारों के अलावा सूरत कपड़ा मंडी के अन्य व्यापारियों को भी अच्छी संख्या में शामिल किया जा सकता है।फोस्टा के चुनाव शनिवार रात्रि में सम्पन्न हुए। इसमें विकास पैनल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी 41 सीटों पर बेहतर परिणाम के साथ जीत दर्ज की थी। फोस्टा चुनाव पूरे होने के साथ ही सोमवार को सूरत कपड़ा मंडी खुलते ही नई कार्यकारिणी के गठन की चर्चा ने जोर पकड़ लिया। अटकलों के बीच पता चला कि फोस्टा की नवगठित कार्यकारिणी का स्वरूप जम्बो स्तर पर हो सकता है। इसमें 21 पदाधिकारियों को शामिल किया जा सकता है। हालांकि बीते दो दिन से नवनिर्वाचित सदस्य अलग-अलग जगहों पर सम्मान समारोहों में व्यस्त हैं, लेकिन औपचारिक स्तर पर कार्यकारिणी गठन, समितियों का निर्धारण व शपथग्रहण समारोह की तैयारियां भी होने लगी है। संगठन सूत्रों की मानें तो फोस्टा के नए अध्यक्ष व सचिव पद की औपचारिक घोषणा अगले एक-दो दिन में की जा सकती है, जिनके नाम पहले से ही कैलाश हाकिम व दिनेश कटारिया के रूप में तय हैं।
– कार्यकारिणी में यह हो सकते हैं पद :

फोस्टा की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष और सचिव के अलावा कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री, सहसचिव, सहकोषाध्यक्ष, सह संगठन मंत्री, कार्यालय प्रभारी व सहप्रभारी के पदों पर 21 पदाधिकारियों की नियुक्ति संभव है। इसके अलावा एक दर्जन समितियों का गठन किया जाएगा। इसमें नवनिर्वाचित सदस्यों के अलावा सूरत कपड़ा मंडी के अन्य सक्रिय व्यापारियों को भी शामिल किए जाने के आसार हैं।
– व्यापक स्तर पर होगा आयोजन:

नवनिर्वाचित फोस्टा सदस्यों समेत नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह बड़े स्तर पर किए जाने की संभावना है और वैसी ही तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। बारिश का मौसम होने से आयोजन सिलसिले में वातानुकूलित डोम देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि 20 जुलाई के बाद सरसाणा स्थित कन्वेंशन सेंटर में फोस्टा का शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
– सम्मान समारोह का सिलसिला जारी:

शनिवार रात से ही नवनिर्वाचित सदस्यों के सम्मान में समारोहों का सिलसिला जारी है। सोमवार को गुडलक टेक्सटाइल मार्केट व न्यू टेक्सटाइल टावर मार्केट में एसोसिएशन की ओर से आयोजन किया गया। इसमें कपड़ा व्यापारियों ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को साफा, पुष्पमाला, दुपट्टा आदि पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान संबोधन आदि भी हुए।
SURAT KAPDA MANDI: फोस्टा की नवगठित कार्यकारिणी ‘जम्बो’ होने के आसार

Hindi News / Surat / SURAT KAPDA MANDI: फोस्टा की नवगठित कार्यकारिणी ‘जम्बो’ होने के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो