scriptSURAT KAPDA MANDI: Traders started campaign for less cash trade | SURAT KAPDA MANDI: कम व्यापार-नकद व्यापार की व्यापारियों ने ही छेड़ी मुहिम | Patrika News

SURAT KAPDA MANDI: कम व्यापार-नकद व्यापार की व्यापारियों ने ही छेड़ी मुहिम

locationसूरतPublished: Oct 10, 2023 09:17:22 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

- मिलेनियम मार्केट में एमएमटीए की फिर से सक्रियता, अन्य टेक्सटाइल मार्केट्स में भी होने लगी हैं बैठकें :

- कम खाओ-गम खाओ के समान कम व्यापारिक जागृति लाने का बैठकों में होता है प्रयास:

SURAT KAPDA MANDI: कम व्यापार-नकद व्यापार की व्यापारियों ने ही छेड़ी मुहिम
SURAT KAPDA MANDI: कम व्यापार-नकद व्यापार की व्यापारियों ने ही छेड़ी मुहिम
सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के रिंगरोड कपड़ा बाजार में व्यापारिक चहल-पहल के केंद्र मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट में एक बार फिर से व्यापारिक जागृति की मुहिम व्यापारियों द्वारा ही छेड़ी गई है। मिलेनियम मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन जहां प्रत्येक सप्ताह बैठक में उलझे हुए व्यापारिक मसलों को आपसी सहमति से सुलझाती है वहीं, कम व्यापार-नकद व्यापार के प्रति एक पुरानी कहावत कम खाओ-गम खाओ के समान कपड़ा व्यापारियों में जागरुकता लाने के प्रयास भी लगातार किए जा रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.