scriptSURAT KAPDA MANDI: Traffic jam in narrow street, traders and other peo | SURAT KAPDA MANDI: संकरी गली में यातायात जाम, व्यापारी व अन्य लोग परेशान | Patrika News

SURAT KAPDA MANDI: संकरी गली में यातायात जाम, व्यापारी व अन्य लोग परेशान

locationसूरतPublished: Aug 03, 2023 08:51:12 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

- मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार में यातायात की समस्या

- नवगठित फोस्टा टीम ने यातायात पुलिस अधिकारियों को बताई समस्या :

SURAT KAPDA MANDI: संकरी गली में यातायात जाम, व्यापारी व अन्य लोग परेशान
SURAT KAPDA MANDI: संकरी गली में यातायात जाम, व्यापारी व अन्य लोग परेशान
सूरत. सूरत कपड़ा मंडी के यूं तो सभी पांचों कपड़ा बाजार में पीकअवर्स में ट्रैफिक समस्या रहती है, लेकिन इसमें भी मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार यातायात समस्या से सर्वाधिक त्रस्त हैं। हाल में गठित फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) ने यातायात पुलिस के अधिकारियों के समक्ष क्षेत्रीय ट्रैफिक समस्या को रखा और इसके निराकरण की मांग की।रिंगरोड कपड़ा बाजार, मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार में पीक अवर्स में यातायात समस्या सामान्य है। ग्राहकी की थोड़ी सी हलचल बढ़ते ही अब इसका असर श्रीसालासर बाजार, कमेला दरवाजा कपड़ा बाजार व सारोली कपड़ा बाजार में भी दिखना शुरू हो गया है। फोस्टा के नए सिरे से गठन के बाद ट्रैफिक कमेटी व मोटी बेगमवाड़ी क्षेत्र के डायरेक्टर्स ने बुधवार देर शाम ट्रैफिक पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त वीपी गामित, ट्रैफिक पीआई एचके भरवाड़ समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मोटी बेगमवाड़ी कपड़ा बाजार का दौरा व निरीक्षण किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.