scriptसूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस का पुराना रूट किया बहाल | Surat-Malda Town Express's old route to be restored | Patrika News

सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस का पुराना रूट किया बहाल

locationसूरतPublished: Jul 18, 2019 09:53:32 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

सूरत से 11 नवम्बर तथा मालदा टाउन से 9 नवम्बर से चलेगी

surat photo

सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस का पुराना रूट किया बहाल

सूरत.

रेलवे ने सूरत से मालदा टाउन के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को पहले के रूट वाया धनबाद-चंद्रपुरा चलाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन सूरत से 11 नवम्बर तथा मालदा टाउन से 9 नवम्बर से निर्धारित समय एवं ठहरावों के साथ चलाई जाएगी।
13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस सूरत से प्रत्येक सोमवार दोपहर 12.50 बजे रवाना होती है और तीसरे दिन सुबह 6.30 बजे मालदा टाउन पहुंचती है। वापसी में 13427 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस मालदा टाउन से दोपहर 12.30 बजे रवाना होती है और तीसरे दिन सुबह 4.50 बजे सूरत पहुंचती है। रेलवे ने इस ट्रेन को पहले के रूट वाया धनबाद-चंद्रपुरा चलाने का निर्णय किया है।
यह ट्रेन मूरी-सूरत-मूरी तथा दुर्गापुर के बीच नई समय सारणी, जो एक जुलाई से लागू हुई है, के मुताबिक निर्धारित समय एवं ठहरावों के साथ चलाई जाएगी। सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी रात 8.40 बजे, चंद्रपुरा 9.33 बजे, धनबाद 10.45 बजे, आसनसोल 11.45 बजे पहुंचेगी। वापसी में मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस आसनसोल शाम 6.27 बजे, धनबाद 7.43 बजे, चंद्रपुरा 9.13 बजे और बोकारो स्टील सिटी रात 9.45 बजे पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो