कर्णाटक में प$कड़े गए आंतकियों से पूछताछ में गुजरात के भी कुछ लोग उनके आंतकी गतिविधियों में लिप्त होने की जानकारी सामने आने के बाद एनआइए और एटीएस की टीम ने रविवार सुबह पांच बजे सूरत, अहमदाबाद और भरुच में छापा मारा था। सूरत में एनआइए की टीम सैयदपुरा क्षेत्र निवासी मौलाना जलील नाम के युवक के घर पहुंची थी। यहां एनआइए और एटीएस की टीम ने जलील और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया था। वहीं, घर से कुछ इलेक्ट्रीक उपकरण, किताबें और दस्तावेज जब्त किए थे। रविवार को दिनभर पूछताछ के बाद दोनों को मुक्त कर दिया गया था। हालांकि एनआइए और एटीएस की टीम सूरत में ही रूकी थी। सोमवार सुबह फिर एक बार एनआइए के एसपी ने मौलाना जलील को पूछताछ के लिए बुलाया। करीब दो घंटे तक उससे पूछताछ की गई और बाद में उसे मुक्त कर दिया गया। जलील से पूछताछ में क्यां कुछ सामने आया है इसका खुलासा अब तक ना तो एसटीएस ने किया है और ना ही एनआइए ने किया है।
दसवीं पढ़ा जलील बच्चों को उर्दु पढ़ाता है
सैयदपुरा निवासी मौलाना जलील ने दसवीं तक पढ़ाई की है। पिछले कुछ समय से वह अपने ही क्षेत्र के एक मदरसा में बच्चों को उर्दु पढ़ाता है। बताया जा रहा है कि वह पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश के भटकल समेत कुछ जगह पर गया था। सोशल मीडिया के जरिए भी वह आतंकी गतिविधियों में लिप्त संगठनों के संपर्क में होने की आशंका भी एनआइए को हुई थी। वहीं, कर्णाटक में पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में भी आंतकियों का गुजरात कनेक्शन सामने आने के बाद एनआइए और एटीएस की टीम गुजरात में जांच कर रही है।