SURAT NAVRATRA NEWS: यज्ञ अनुष्ठान और नित्य पूजा-आराधना का दौर जारी
सूरतPublished: Oct 17, 2023 09:01:39 pm
- विजयादशमी पर्व की तैयारियां भी दिखीं, उमियाधाम में परंपरागत गरबा कार्यक्रम


SURAT NAVRATRA NEWS: यज्ञ अनुष्ठान और नित्य पूजा-आराधना का दौर जारी
सूरत. मां जगदंबा की पूजा-आराधना के नवरात्र पर्व पर शहर में गरबा कार्यक्रमों के साथ धार्मिक आयोजनों का सिलसिला भी जारी है। इस दौरान विभिन्न मंदिरों समेत अन्य स्थलों पर यज्ञ अनुष्ठान, पूजा-अभिषेक, पाठ आदि के आयोजन किए जा रहे हैं।शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मंगलवार को मां भगवती के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा-आराधना विधि-विधान से की गई। इस मौके पर वराछा स्थित उमियाधाम में परम्परागत गरबा नृत्य के का सिलसिला जारी है। यहां प्रतिदिन रात्रि में श्रद्धालु महिला-पुरुष आरती के बाद गरबा गीतों पर गरबों में शामिल होते हैं। वहीं, अंबिका निकेतन समेत अन्य देवी मंदिरों में सुबह-शाम श्रद्धालुओं की भीड़ होती है।