SURAT NAVRATRI NEWS: आज होगी पूर्णाहुति, निकलेगी शोभायात्रा
इस मौके पर जगह-जगह धार्मिक आयोजन
सूरत
Updated: April 09, 2022 08:51:20 pm
सूरत. नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र की पूर्णाहुति रविवार को होगी और इस मौके पर जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। विश्व हिन्दू परिषद की ओर से रामनवमी के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली जाएगी और चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से जारी महायज्ञ व श्रीरामचरित मानस ग्रंथ के नवाह्न पारायण पाठ की पूर्णाहुति होगी।
चैत्र नवरात्र पर्व की पूर्णाहुति के मौके पर रविवार को रामनवमी पर्व मनाया जाएगा और इस सिलसिले में भटार क्षेत्र स्थित श्रीराम मंदिर में समेत शहर के अन्य कई मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। रामनवमी पर्व के उपलक्ष में श्रीराम मंदिर में विशेष सजावट शनिवार को की गई। वहीं, रविवार दोपहर में मंदिर प्रांगण में सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारम्भ हुए चैत्र नवरात्र पर्व की पूर्णाहुति रविवार को होगी और इस दौरान उधना में श्रीदक्षिणाभिमुखी शनि-हनुमान मंदिर आश्रम प्रांगण में पंचकुंडीय महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम, परवत पाटिया स्थित नरेंद्र पंचासरा स्मृति भवन आदि स्थलों पर चैत्र नवरात्र पर्व के उपलक्ष में आयोजित श्रीरामचरित मानस ग्रंथ के नवाह्न पारायण पाठ की पूर्णाहुति भी रविवार को की जाएगी।
रामनवमी पर्व के उपलक्ष में विश्व हिन्दू परिषद महानगर इकाई की ओर से रविवार अपराह्न शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा सूरत रेलवे स्टेशन के सामने से बाजे-गाजे के साथ रवाना होगी और बाद में दिल्लीगेट, राजमार्ग, भगाल चौराहा, चौकबाजार होकर नानपुरा स्थित नावड़ी घाट पहुंचकर पूरी होगी। इसके अलावा श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम, परवत पाटिया स्थित नरेंद्र पंचासरा स्मृति भवन आदि स्थलों पर चैत्र नवरात्र पर्व के उपलक्ष में आयोजित श्रीरामचरित मानस ग्रंथ के नवाह्न पारायण पाठ की पूर्णाहुति भी रविवार को की जाएगी।

SURAT NAVRATRI NEWS: आज होगी पूर्णाहुति, निकलेगी शोभायात्रा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
