-संतों ने भी किया पूजन पंचकुंडीय सहस्रचंडी महायज्ञ के दौरान शनिवार को उधना में खरवरनगर के दक्षिणाभिमुखी शनि-हनुमान मंदिर परिसर में कन्या पूजन का आयोजन संत विजयानंदपुरी महाराज के सानिध्य में किया गया। इस दौरान आश्रम प्रांगण में मौजूद कन्याओं के संतों ने पूजन किया और प्रसादी परोसी। वहीं, महायज्ञ की पूर्णाहुति रविवार शाम सवा छह बजे श्रीफल होम के साथ की जाएगी।
-चरण धो-तिलक लगा किया पूजन तापी किनारे भरथाना गांव में दुर्गाष्टमी के मौके पर मां मंशादेवी मंदिर की ओर से सामूहिक कन्या पूजन का आयोजन शनिवार सुबह में किया गया। मंदिर के पुजारी जगदीश मंदिरवाला ने बताया कि कन्या पूजन के दौरान देवी स्वरूपा सभी बच्चियों के चरण धोकर उन्हें तिलक लगाया गया और फिर प्रसादी परोसी गई। इसके बाद सभी बच्चों को आयोजक परिवार के सदस्यों ने दक्षिणा व भेंट-सौगात दी।

