SURAT NAVRATRI SPECIAL: भक्तों को दर्शन दे गई रे इक छोटी सी कन्या...
सूरतPublished: Oct 22, 2023 09:03:33 pm
- अंबाजी मंदिर में तड़के से श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़
- उमियाधाम में रात्रि में जगमगाए हजारों दीप, निकली निशान यात्रा :
- नौ दिवसीय नवरात्र महापर्व की पूर्णाहुति होगी आज


SURAT NAVRATRI SPECIAL: भक्तों को दर्शन दे गई रे इक छोटी सी कन्या...
सूरत. शारदीय नवरात्र महापर्व की महाष्टमी तिथि के मौके पर रविवार तड़के से जहां अंबाजी मंदिर में हजारों दर्शनार्थियों की भीड़ रही। वहीं, रात्रि में उमियाधाम में माताजी की आरती के दौरान हजारों दीप मंदिर प्रांगण में जगमगाए। इसके अलावा कन्या स्वरूपा देवी के पूजन का सिलसिला भी अष्टमी के अवसर पर सुबह से देर शाम तक शहरभर में चलता रहा। मां जगदंबा की आराधना के नवरात्र महापर्व की पूर्णाहुति सोमवार को नवमी तिथि को सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा-आराधना के साथ हो जाएगी।