scriptsurat news-दो करोड़ रुपए तक टर्नओवर वालों को जीएसटी वार्षिक रिटर्न से मुक्ति!!!! | surat news- 2 caror limit turnover potional gst annual return | Patrika News

surat news-दो करोड़ रुपए तक टर्नओवर वालों को जीएसटी वार्षिक रिटर्न से मुक्ति!!!!

locationसूरतPublished: Sep 20, 2019 08:58:12 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

कपड़ा व्यापारियों के संगठन ने की थी पांच करोड़ तक की मांग

surat news-दो करोड़ रुपए तक टर्नओवर वालों को जीएसटी वार्षिक रिटर्न से मुक्ति!!!!

surat news-दो करोड़ रुपए तक टर्नओवर वालों को जीएसटी वार्षिक रिटर्न से मुक्ति!!!!

सूरत
जीएसटी काउन्सिल की मीटिंग पर नजर टिकाए बैठे कपड़ा व्यापारियों को आंशिक राहत मिली है। मीटिंग में दो करोड़ रुपए तक का टर्नओवर वाले व्यापारियों को जीएसटी वार्षिक रिटर्न फाइल करने से छूट दी है। व्यापारियों का कहना है कि यह आंशिक राहत है उन्होंने पांच करोड़ तक टर्न ओवर वाले व्यापारियों को छूट देने की मांग की थी। अब उनके लिए यह वैकल्पिक कर दिया गया है।
कपड़ा व्यापार इन दिनों मंदी के दौर से गुजर रहा है। कपड़ा व्यापारियों को सरकार से कई उम्मीद है। व्यापारियों को मानना है कि जीएसटी आने के बाद सूरत का कपड़ा व्यापार लगभग 30 प्रतिशत घट गया है। इसलिए कपड़ा व्यापारियों ने जीएसटी काउन्सिल सहित कई मंत्रियों से जीएसटी संबंधित कई गुहार लगाई है।शुक्रवार को जीएसटी काउन्सिल की मीटिंग में जिन व्यापारियों का टर्न ओवर दो करोड़़ तक होगा उन्हें जीएसटी का वार्षिक रिटर्न नहीं फाइल करने की जानकारी दी गई। कपड़ा व्यापारी इस फैसले से खुश तो हैं लेकिन उनका कहना है कि दो करोड़ की जगह यदि पांच करोड़ रुपए तक के व्यापारियों को छूट दी जाती तो ज्यादा अच्छा होता। क्योंकि इस फैसले के कारण अभी 30 प्रतिशत व्यापारियों को लाभ होगा। यदि पांच करोड की सीमा रखी जाती तो 45 प्रतिशत व्यापारियों को लाभ मिल सकता था।
जम्मू-कश्मीर में 273 आतंकी सक्रिय, बड़े आतंकी हमले को दे सकते हैं अंजाम

surat news-दो करोड़ रुपए तक टर्नओवर वालों को जीएसटी वार्षिक रिटर्न से मुक्ति!!!!
रफोस्टा के चंपालाल बोथरा ने बताया कि जीएसटी काउन्सिल की मीटिंग से व्यापारियों को बड़ी उम्मीद थी, लेकिन इसमें दो करोड़ टर्न ओवर वाले व्यापारियों को वार्षिक रिटर्न से मुक्ति दी गई है। हमें पांच करोड़ तक के टर्नओवर वालों के लिए इसकी उम्मीद थी। सीए सुशील काबरा ने बताया कि काउन्सिल ने दो करोड़ तक के टर्नओवर वाले व्यापारियों के लिए रिटर्न फाइल करना वैकल्पिक कर दिया है।
https://twitter.com/nsitharaman?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो