scriptSurat News : 28 ट्रेनों का मार्ग बदला, त्योहार में यात्री परेशान | Surat News: 28 trains diverted, passengers disturbed during festival | Patrika News

Surat News : 28 ट्रेनों का मार्ग बदला, त्योहार में यात्री परेशान

locationसूरतPublished: Nov 10, 2020 10:28:14 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– पंजाब में भी किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों को अंबाला स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और ओरीजिनेट

Surat News : 28 ट्रेनों का मार्ग बदला, त्योहार में यात्री परेशान

Surat News : 28 ट्रेनों का मार्ग बदला, त्योहार में यात्री परेशान

सूरत.

राजस्थान में कोटा रेल मंडल में अलग- अलग रेल खंडों पर हो रहे गुर्जर समाज के आरक्षण आंदोलन के चलते पश्चिम रेलवे की 28 ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाने का निर्णय किया गया है। त्योहारों के चलते स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को लम्बा रूट तय करना पड़ रहा है। उधर, पंजाब में भी किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों को अंबाला स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और ओरीजिनेट करके चलाया जा रहा है।
राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी-बयाना रेल खंड के बीच ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ है। इस आंदोलन के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा डिवीजन में डुमरिया-फतेह सिंहपुरा खंड के बीच रेल पटरियों पर गुर्जर समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया है। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण भी कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई है।
02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 9 नवम्बर को अम्बाला कैंट स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, नागदा चलेगी। 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 9, 10, 11 नवम्बर को अम्बाला कैंट स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, नागदा चलेगी। 02264 हजऱत निज़ामुद्दीन-पुणे स्पेशल 9 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, नागदा चलेगी। 02952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी स्पेशल 9 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग मथुरा, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, नागदा चलेगी। 02954 निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल 9 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग मथुरा, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, नागदा चलेगी। 00902 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस पार्सल विशेष ट्रेन 11 नवम्बर को अम्बाला कैंट स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
डाउन दिशा में 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल 8, 9 नवम्बर को अम्बाला पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नागदा, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, मथुरा से चलेगी। 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृसर स्पेशल ट्रेन अम्बाला पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृसर स्पेशल 9 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग नागदा, संत हिरदाराम नगर, बीना, मथुरा से चलेगी। 09025 बांद्रा टर्मिनस-अमृसर स्पेशल 9 नवम्बर को अम्बाला पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा परिवर्तित मार्ग सवाई माधोपुर, जयपुर, रेवाड़ी से चलेगी। 00901 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी पार्सल स्पेशल 9 नवम्बर को अम्बाला पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 09041 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर स्पेशल 8 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग सवाई माधोपुर, जयपुर, भरतपुर, आगरा कैंट से चलेगी। 09038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अवध स्पेशल 9 नवम्बर को भरतपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर से चलेगी।
02413 मडगांव- हजरत निज़ामुद्दीन स्पेशल 9 नवम्बर को परिवर्तित मार्ग नागदा, संत हिरदाराम नगर, बीना, मथुरा से चलेगी। 02951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल 9 नवम्बर को वाया नागदा, संत हिरदाराम नगर, बीना, मथुरा चलेगी। 02953 मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल 9 नवम्बर को वाया नागदा, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, मथुरा चलेगी। 09039 बांद्रा-मुजफ्फरपुर अवध स्पेशल 9 नवम्बर को वाया सवाई माधोपुर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो