scriptsurat news- हीरों की नीलामी में बिके 7.38 करोड़ रुपए के हीरे | surat news- 7.38 caror rupees diamond sell in auction | Patrika News

surat news- हीरों की नीलामी में बिके 7.38 करोड़ रुपए के हीरे

locationसूरतPublished: Oct 10, 2019 11:28:50 am

Submitted by:

Pradeep Mishra

इच्छापोर के ड्रायट्रेड सेन्टर में मध्यप्रदेश के पन्ना माइन्स के हीरों के लिए ऑनलाइन नीलामी की गई

surat news- हीरों की नीलामी में बिके 7.38 करोड़ रुपए के हीरे

surat news- हीरों की नीलामी में बिके 7.38 करोड़ रुपए के हीरे

सूरत
जैम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल की ओर से मध्य प्रदेश के हीरों की बिक्री के लिए सूरत में की गई नीलामी में 5950 कैरेट हीरों की बिक्री हुई है।
हीरा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 28 अक्टूबर को इच्छापोर के ड्रायट्रेड सेन्टर में मध्यप्रदेश के पन्ना माइन्स के हीरों के लिए ऑनलाइन नीलामी की गई थी। तीन दिन तक चले इस ऑनलाइन नीलामी में सूरत की 36 हीरा कंपनिया शामिल हुई।
IND vs SA 2nd Test: यहां देख सकते हैं Live Cricket मुकाबला

कुल मिलाकर 24 हजार कैरेट में से 5950 कैरेट के 110 पैकेट 7.38 करोड़ रुपए में बिके। बताया जा रहा है कि भारत में टैक्स के नियमों के कारण विदेशी कंपनियां रफ हीरों की नीलामी के लिए भारत नहीं आती हैं। विदेशी की कई हीरों की माइनिंग कंपनियां भारत में रफ हीरों की बिक्री के लिए तैयार हैं, लेकिन कस्टम विभाग की ओर से इच्छापोर के ड्रायट्रेड सेन्टर को रफ हीरों के व्यापार के लिए छूट मिले उसका इंतजार किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो