scriptsurat news-करोड़ो रुपए के बोगस बिलींग मामले में आरोपी सलाखों के पीछे | surat news-Accused behind bars in crores of bogus billings case | Patrika News

surat news-करोड़ो रुपए के बोगस बिलींग मामले में आरोपी सलाखों के पीछे

locationसूरतPublished: Aug 22, 2019 09:14:16 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

कोर्ट ने उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया

surat news-करोड़ो रुपए के बोगस बिलींग मामले में आरोपी सलाखों के पीछे

surat news-करोड़ो रुपए के बोगस बिलींग मामले में आरोपी सलाखों के पीछे

सूरत
सूरत डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स इन्टेलिजन्स यूनिट ने करोड़ो रुपए के बोगस आइटीसी मामले में बुधवार को एक जन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स इन्टेलिजन्स यूनिट ने करोड़ो रूपए को बोगस आइटीसी मामले में बुधवार को छापे मारी कर विशाल प्रवीणभाई सोनावाला मास्टर को गिरफ्तार किया था। इसे कोर्ट ले जाया गया। अधिकारियों ने इसके 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसे कि कोर्ट ने मान लिया। इसने 120 करोड़ रुपए के बोगस बिलींग किए होने की बात स्वीकारी। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी इस मामलें में दो जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि अब तक दक्षिण गुजरात में दो हजार करोड रुपए से अधिक के बोगस क्रेडिट मामले का खुलासा हो चुका है और लगभग दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो