scriptsurat news; बोगस बिलींग घोटाले में आरोपियों को वोन्टेड घोषित किया जाएगा | surat news accused of bogus bill will declare as wanted | Patrika News
सूरत

surat news; बोगस बिलींग घोटाले में आरोपियों को वोन्टेड घोषित किया जाएगा

जीएसटी विभाग के समन्स पर नही आए जवाब देने

सूरतJul 17, 2019 / 07:42 pm

Pradeep Mishra

file

surat news; बोगस बिलींग घोटाले में आरोपियों को वोन्टेड घोषित किया जाएगा

सूरत
स्टैट जीएसटी डिपार्टमेन्ट की ओर से 20 करोड़ रुपए के बोगस बिलींग घोटाला के मामले में आरोपियों को वॉन्टेड घोषित किए जाने की कार्रवाई शुरू की गई है।
जीेएसटी विभाग के सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह पहले स्टैट जीएसटी के अधिकारियों ने पाल और अडाजण क्षेत्र में 11 से अधिक व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा था। यह सभी व्यापारी बिना किसी प्रकार की खरीद-बिक्री किए सिर्फ फर्जी बिल बेचने का काम करते थे। जांच कार्रवाई की जानकारी मिलते ही इनमें से कई फरार हो गए। विभाग ने फरार हुए सात जनों को समन्स देकर जवाब देेने के लिए बुलाया था, लेकिन यह लोग उपस्थित नहीं हुए हैं। इनमें से कुछ लोग शहर छोड़कर फरार हो गए हैं। जीएसटी डिपार्टमेन्ट ने फरार हुए संचालकों को वॉन्टेड घोषित करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इन लोगों ने अन्य लोगों के नाम पर पैनकार्ड और आधारकार्ड लेकर जीएसटी का रजिस्ट्रेशन लेकर व्यापार चला रहे थे।

Home / Surat / surat news; बोगस बिलींग घोटाले में आरोपियों को वोन्टेड घोषित किया जाएगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो