scriptSURAT NEWS: आचार्य महाश्रमण फिजियोथैरेपी सेंटर शुरू | SURAT NEWS: Acharya Maharaman Physiotherapy Center started | Patrika News

SURAT NEWS: आचार्य महाश्रमण फिजियोथैरेपी सेंटर शुरू

locationसूरतPublished: Oct 28, 2020 08:10:16 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

स्थाई सेवा प्रकल्प आचार्य महाश्रमण फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन दो चरणों में किया

SURAT NEWS: आचार्य महाश्रमण फिजियोथैरेपी सेंटर शुरू

SURAT NEWS: आचार्य महाश्रमण फिजियोथैरेपी सेंटर शुरू

सूरत. तेरापंथ महिला मंडल, उधना की ओर से स्थाई सेवा प्रकल्प आचार्य महाश्रमण फिजियोथैरेपी सेंटर की शुरुआत की गई है। इसका उद्घाटन दो चरणों में किया गया। पहले चरण में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल सहमंत्री मधु देरासरिया व अखिल भारतीय प्रचार-प्रसार मंत्री निधि शेखानी ने सेंटर का उदघाटन किया। इस दौरान मंडल, उधना सभा, तेयुप, अणुव्रत समिति आदि के सदस्यों ने मंगल भावना यंत्र स्थापित किया। इस मौके पर उधना सभा के अध्यक्ष पारसमल बाफना, तेयुप उपाध्यक्ष दिलीप संचेती, अणुव्रत समिति अध्यक्ष नेमीचंद कावडिय़ा, महासभा उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल बाफना, तेरापंथ महिला मंडल, उधना अध्यक्ष श्रेया बाफना आदि मौजूद रहे। दूसरे चरण का कार्यक्रम उधना स्थित तेरापंथ भवन में हुआ और इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर एमवी पटेल, ऑर्थोपेडिक सर्जन जिग्नेश शाह, सभा संरक्षक बसंतीलाल नाहर, अभातेयुप किशोर मंडल प्रभारी अर्पित नाहर, महिला मंडल संरक्षिका चंदा गोखरू, तेरापंथ महिला मंडल, उधना मंत्री महिमा चोरडिय़ा, परामर्शिका दिलखुश मेड़तवाल, जस्सू बाफना आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी सम्यकप्रभा ने नमस्कार महामंत्र से करवाई।

रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्त संग्रहित


सूरत. सदगुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की ओर से संत विज्ञानदेव के जन्मोत्सव पर गुजरात संत समाज की ओर से रक्तदान शिविर के आयोजन किए गए। शिविर के आयोजन वांसदा, सूरत, अहमदाबाद, गांधीधाम आदि शहरों में हुए। इसमें सूरत संत समाज की ओर से अडाजण के हाटकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर के दौरान संत किशनलाल शर्मा, महेंद्र कतारगांववाला, डॉ. प्रफुल्ल शिरोया, विशाल पटेल, सागर बंसल, विजय धमोलिया, श्रीरामवृक्षगदास, हेमंतभाई आदि मौजूद थे।
नवपद ओली आराधना जारी


सूरत. अडाजण में पन्ना टावर के पास विराजित जैन मुनि प्रवर्तक ज्ञानरश्मिविजय महाराज के सानिध्य में आश्विन शुक्ल सप्तमी से नवपद ओली आराधना जारी है और यह शरद पूर्णिमा शुक्रवार को पूर्ण होगी। जैन धर्म में नवपद ओली की आराधना का विशेष महत्व है और यह चैत्र व आश्विन माह में की जाती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो