script

SURAT NEWS: वैक्सीन के साथ-साथ यहां मिलती है हास्य थेरपी भी

locationसूरतPublished: Apr 18, 2021 08:43:44 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

वेसू में कैनाल रोड स्थित रीगा स्ट्रीट के शांतम हॉल में शांतम परिवार की ओर से संचालित वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रतिदिन दो सौ-ढाई सौ लोगों को वैक्सीन दी जाती है, अब यहां पर वैक्सीन के साथ-साथ हास्य थेरपी का प्रयोग भी प्रारम्भ

SURAT NEWS: वैक्सीन के साथ-साथ यहां मिलती है हास्य थेरपी भी

SURAT NEWS: वैक्सीन के साथ-साथ यहां मिलती है हास्य थेरपी भी

सूरत. ङ्क्षजदादिली के साथ कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए सूरतवासी हर तरह के प्रयास व प्रयोग इन दिनों कर रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में सूरत महानगरपालिका शहर में कई स्थानों पर स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से कैम्प लगा रही है। ऐसा ही एक वैक्सीनेशन सेंटर वेसू में कैनाल रोड स्थित रीगा स्ट्रीट के शांतम हॉल में शांतम परिवार की ओर से संचालित है। यहां पर प्रतिदिन दो सौ-ढाई सौ लोगों को वैक्सीन दी जाती है। अब यहां पर वैक्सीन के साथ-साथ हास्य थेरपी का प्रयोग भी प्रारम्भ किया गया है। इस बारे में शांतम परिवार के विनोद अग्रवाल ने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद आधा घंटा तक लोगों को रुकना पड़ता है और इस दौरान उन्हें हास्य रस में डूबोकर नई ऊर्जा दिलाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम हास्य थेरेपिस्ट कमलेश मसालेवाला के सहयोग से प्रारम्भ किया गया है। इसमें मसालेवाला प्रतिदिन सुबह साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक एक घंटे लोगों को हंसते-हंसते कोरोना समेत अन्य रोगों से लडऩे के बारे में बता रहे हैं।