SURAT NEWS: पांच सौ एक किलोग्राम के मिल्ककेक का बाबा को लगेगा भोग
सूरतPublished: Nov 03, 2022 09:31:31 pm
-देवउठनी एकादशी के उपलक्ष में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में मनाएंगे बाबा का जन्मोत्सव, सूखे मेवे की अनगिनत माला से होगा विशेष श्रृंगार


SURAT NEWS: पांच सौ एक किलोग्राम के मिल्ककेक का बाबा को लगेगा भोग
सूरत. कार्तिक शुक्ल एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को देवउठनी एकादशी का पर्व मनाया जाएगा और इस मौके पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में बाबा श्याम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के माहौल में मनाया जाएगा। श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट ने बाबा श्याम के जन्मोत्सव की सभी तैयारियां कर ली है और श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम को आकर्षक रोशनी से श्रृंगारित किया गया है। जन्मोत्सव के मौके पर बाबा श्याम को पांच सौ एक किलोग्राम का मिल्ककेक का भोग परोसा जाएगा।
हर वर्ष की भांति इस बार भी देवउठनी एकादशी के अवसर पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में बाबा श्याम का जन्मोत्सव श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ट्रस्ट ने जन्मोत्सव की कई तैयारियां की है और इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। बाबा श्याम, सालासर हनुमान व शिव परिवार का विशेष श्रंृगार इस मौके पर किया जाएगा। ट्रस्ट ने बताया कि बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में शुक्रवार शाम को भजन संध्या की शुरुआत होगी और इसमें स्थानीय गायकों के अलावा कोलकाता के कलाकार सौरभ-मधुकर भजन एवं धमाल की प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या के बाद मध्यरात्रि सवा बारह बजे से बाबा श्याम की विशेष आरती की जाएगी। इस अवसर पर मंदिर के पट पूरी रात खुले रहेंगे।