scriptSurat News बान्द्रा-सूरत इंटरसिटी से दस किलो गांजा पकड़ा | Surat News Bandra-Surat caught ten kg Ganja from Intercity | Patrika News

Surat News बान्द्रा-सूरत इंटरसिटी से दस किलो गांजा पकड़ा

locationसूरतPublished: Jul 10, 2019 10:10:41 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

रेलवे पुलिस एलसीबी और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई

surat photo

Surat News बान्द्रा-सूरत इंटरसिटी से दस किलो गांजा पकड़ा

सूरत.

सूरत रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एलसीबी तथा एसओजी की टीम ने बान्द्रा टर्मिनस-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच से एक लावारिस बैग बरामद किया, जिसमें दस किलो गांजा था।

वडोदरा रेलवे एलसीबी के इंचार्ज पुलिस निरीक्षक एम.एम. तलाटी के निर्देश पर मंगलवार को सूरत रेलवे एलसीबी उप निरीक्षक ए.ए. देसाई, हेड कांस्टेबल गंभीर सिंह और एसओजी की टीम ट्रेनों में मादक पदार्थों की हेराफेरी रोकने के लिए तैनात थी। सुबह बान्द्रा टर्मिनस-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस के पीछे के जनरल कोच नं. 931584 में सीट संख्या 25 के ऊपर लगेज रखने वाले स्टैंड पर एक लावारिस काला बैग मिला। रेलवे एलसीबी की टीम ने बैग खोला तो उसमें गांजा मिला। पुलिस बैग थाने ले आई। बाद में एफएसएल की टीम को सूचना दी गई।
पुलिस ने बरामद गांजे का वजन 10.03 किलो बताया है, जिसकी कीमत 60 हजार 215 रुपए है। रेलवे पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की खोज शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि ट्रेनों में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की हेराफेरी होती है। रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर ट्रेनों की जांच करती हैं। कुछ दिनों पहले रेलवे पुलिस एलसीबी तथा एसओजी ने पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से छह किलो गांजा बरामद किया था। उस मामले में भी कोई व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो