scriptCORRUPTION : मंदिर के सामने ली रिश्वत,धरा गया जीएसटी बाबू | SURAT NEWS : Bribe taken in front of temple, GST Babu caught | Patrika News

CORRUPTION : मंदिर के सामने ली रिश्वत,धरा गया जीएसटी बाबू

locationसूरतPublished: Sep 21, 2019 09:52:10 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

SURAT ACB NEWS : Bribe taken in front of temple, GST Babu caught- जीएसीटी क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार- डिपोजिट लौटाने के लिए मांगे थे पच्चीस सौ रुपए

,

CORRUPTION : मंदिर के सामने ली रिश्वत,धरा गया जीएसटी बाबू,CORRUPTION : मंदिर के सामने ली रिश्वत,धरा गया जीएसटी बाबू

SURAT ACB NEWS : Bribe taken in front of temple, GST Babu caught
सूरत. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स विभाग के जूनियर क्लर्क को पच्चीस सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ब्यूरो सूत्रों के मुताबिक नानपुरा स्थित वेचाण वेरा भवन में बतौर जूनियर क्लर्क काम करने वाले मुकेश पंडया ने (48) ने एक कारोबारी से रिश्वत मांगी थी। कारोबारी ने कुंडली इम्पैक्स के नाम से कंपनी शुरू कर टीन नम्बर लिए थे। इसके लिए ४५ हजार रुपए डिपोजिट भी जमा की थी, लेकिन वह कारोबार शुरू नहीं कर पाए। इसलिए कुछ दिनों पूर्व डिपोजिट राशि वापस लेने के लिए आवेदन किया। उनकी डिपोजिट राशि लौटाने के लिए क्लर्क मुकेश ने पच्चीस सौ रुपए की रिश्वत की मांग की तथा शनिवार को कतारगाम नानी बहुचराजी मंदिर के सामने मिलकर रुपए देने के लिए कहा। पीडि़त कारोबारी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई। इसके आधार पर ब्यूरो ने जाल बिछाकर मुकेश को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो