surat news : सौराष्ट्र और कामरेज में फरार सरगना की खोज
surat news :
- महिला समेत दो आरोपी पांच दिन के रिमांड पर
- ८५.२२ लाख के जाली नोट पकडऩे का मामला

सूरत. जाली नोट के रैकेट को भेदने में जुटी सचिन पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना की सौराष्ट्र और कामरेज में खोज शुरू कर दी है। इस मामले में पकड़े गए महिला समेत दो आरोपियों को न्यायाधीश के समक्ष पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है।
मामले की जांच कर रहे सचिन थाना प्रभारी एम.बी.मछार ने बताया कि पलसाणा टी प्वाइंट स्थित शिव रंजनी अपार्टमेंट में पकड़े गए जाली नोट छापने के कारखाने का संचालन भावनगर जिले के गुंदी गांव निवासी सचिन परमार करता था। नोट छापने में इस्तेमाल किए जाने वाले कागज समेत अन्य चीजों का इंतजाम उसी ने किया था। उसके छिपने के संभावित ठिकानों के बारे में पकड़े गए कानजी भरवाड़ एवं सुनीता भाऊ से पूछताछ की जा रही है। उनसे पूछताछ में सचिन के दो मोबाइल नम्बर मिले थे। जिन्हें ट्रैस करने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों नम्बर बंद मिले। सचिन के सौराष्ट्र व कामरेज में कुछ ठिकानों की जानकारी मिली है। उसकी तलाश में एक टीम सौराष्ट्र व दूसरी टीम कामरेज भेजी गई है। यहां उल्लेखनीय है कि सचिन पुलिस ने शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर शिवरंजनी अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट पर छापा मारा था। पुलिस को वहां से दो हजार और पांच सौ रुपए दर के ८५ लाख, २२ हजार रुपए के पूरे व आधे छपे हुए जाली नोट मिले थे। पुलिस ने मौके से जाली नोट व नोट छापने की सामग्री जब्त कर उधना मगदल्ला रोड निवासी कानजी भरवाड़ व वरियावी बाजार निवासी महिला सुनीता भाऊ को गिरफ्तार किया था। मुख्य सरगना सचिन परमार पुलिस कार्रवाई से पहले ही फरार हो गया था।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज