script

Surat News: फर्जी दस्तावेज के मामले में गजेरा के खिलाफ चार्जशीट

locationसूरतPublished: Aug 13, 2019 10:27:57 pm

वर्ष 2003 में क्राइम ब्रांच पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर दर्ज किया था मामला

file

Surat News: फर्जी दस्तावेज के मामले में गजेरा के खिलाफ चार्जशीट

सूरत. वेसू की करोड़ों रुपए की जमीन हथियाने के इरादे से फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में आरोपित वसंत गजेरा के खिलाफ मंगलवार को क्राइम ब्रांच पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की।


हीरा उद्यमी वसंत गजेरा के खिलाफ वर्ष 2003 में धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज बनाने की शिकायत दर्ज क्राइम ब्रांच पुलिस ने जांच शुरू की थी। आरोप के मुताबिक वजू मालाणी की वेसू की जमीन को हथियाने के लिए वसंत गजेरा ने षडय़ंत्र रचा और मूल जमीन मालिक सुभाष मुंशी के जरिए कांति मूलजी पटेल के नाम से बिक्री दस्तावेज बना लिए। षड़य़ंत्र का पता चलने पर वजू मालाणी ने कोर्ट में शिकायत की। कोर्ट ने क्राइम ब्रांच पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया था। जांच के दौरान पता चला कि वसंत गजेरा ने कांति पटेल के नाम का दस्तावेज बनाने के बाद कांति पटेल से जमीन के दस्तावेज अपने नाम के बनवा लिए और फर्जी दस्तावेज सरकारी कार्यालय में पेश किए। इसके लिए गजेरा ने झूठा हलफनामा भी पेश किया था। क्राइम ब्रांच पुलिस ने जांच पूरी कर मंगलवार को वसंत गजेरा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी। अब 10 सितम्बर को कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो