SURAT NEWS: महाशिवरात्रि भजन संध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सूरतPublished: Feb 20, 2023 10:01:41 am
-राजस्थान से आए मेहमानों ने सामाजिक एकता के साथ शिक्षा, व्यापार व राजनीति में सक्रियता पर दिया जोर


SURAT NEWS: महाशिवरात्रि भजन संध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सूरत. शहर के गोडादरा विस्तार में मरुधरा मैदान में शनिवार रात को जाट समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से महाशिवरात्रि पर्व पर भजन संध्या व महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मैदान में मौजूद रही और वह भगवान महादेव व तेजाजी महाराज के जयकारों के साथ भजन संध्या में भक्तिभाव के साथ तल्लीन रही।
गत 25 वर्षों से प्रत्येक महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में जाट समाज की ओर से शहर में भजन संध्या व महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को आयोजन कार्यक्रम में समाज के लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम स्थल पर भगवान महादेव व तेजाजी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या की शुरुआत की गई। इस अवसर पर राजस्थान से आए भजन गायक तुलछाराम भनगावा ने महादेवजी और तेजाजी महाराज के कई भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कार्यक्रम में मौजूद हजारों उत्साही युवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के युवाओं को राजनैतिक रूप से संगठित होकर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। डेगाना के विधायक विजयपाल मिर्धा ने समाज में शिक्षा और व्यापार को बढ़ावा देने की बात कही। कार्यक्रम में खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। बीकानेर के जयवीर गोदारा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित समाजजनों को संबोधित किया।