script

सूरत के कई बड़े हीरा उद्यमियों पर कस्टम विभाग को शक

locationसूरतPublished: Jun 27, 2019 09:32:13 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

SURAT NEWS ;मुंबई पोर्ट पर आयाती हीरों में मिसडिक्लेरेशन का मामला

FILE

सूरत के कई बड़े हीरा उद्यमियों पर कस्टम विभाग को शक

सूरत
दो दिन पहले मुंबई पोर्ट पर कस्टम विभाग ने जब्त किए रफ हीरों के मामले में सूरत के कुछ और बड़े हीरा उद्यमियों के शामिल होने की आशंका कस्टम विभाग को है। कस्टम विभाग ने कुछ नामांकित हीरा व्यापारियों ने पिछले दिनों इम्पोर्ट किए हीरों के डाटा खंगालना शुरू कर दिए है।
हीरा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले कस्टम विभाग ने मुंबई पोर्ट पर विदेश से आए सूरत के हीरा उ द्यमी के करोड़ो रुपए के रफ हीरे आयात किए थे। कस्टम विभाग को शक है कि हीरा आयात करने वाले उद्यमी ने मिस डेक्लेरेशन कर विभाग को गुमराह किया है। कस्टम अधिकारियों ने जांच के लिए हीरा उद्यमी को समन भेजा है। कस्टम विभाग ने इस मोडस ओपरेन्डी से हीरे आयात करने वाले अन्य कुछ हीरा उद्यमियों के सौदौं की जांच शुरू की है। इसके अलावा कुछ हीरा उद्यमियों ने पिछले छह महीनों में भारत के किसी भी बंदरगाह पर रफ हीरे इम्पोर्ट किए है? या नहीं इसकी जांच भी शुरू की है। आगामी दिनों में कस्टम विभाग सूरत के कुछ और हीरा उद्यमियों को भी जांच के लिए बुला सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो