SURAT NEWS DAYRI: आकास का स्नेहमिलन समारोह आयोजित
सूरतPublished: Sep 08, 2023 09:30:53 pm
पारिक संगठन आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के नए कार्यालय में सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारी संगठनों का स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया


SURAT NEWS DAYRI: आकास का स्नेहमिलन समारोह आयोजित
सूरत. व्यापारिक संगठन आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के नए कार्यालय में शुक्रवार को सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारी संगठनों का स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया। आकास के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल ने बताया कि रिंगरोड स्थित राजहंस एम्पीरिया मार्केट में एसोसिएशन का नया कार्यालय खोला गया है। वहीं, एसोसिएशन का गठन भी हाल ही में हुआ है। इस उपलक्ष में शुक्रवार को व्यापारी संगठनों का स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें फैडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश हाकिम, महामंत्री दिनेश कटारिया, संगठन मंत्री हंसराज जैन, साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जैन, सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र साबू, अशोक गोयल, साकेत के सांवरप्रसाद बुधिया, कपड़ा उद्यमी संजय सरावगी, पार्षद रश्मि साबू समेत अन्य कई मेहमान मौजूद रहे। इस दौरान आयोजक एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य आढ़तिए बड़ी संख्या में मौजूद रहे।